Vande Bharat Train: नहीं खुले ट्रेन के दरवाजे, 1 घंटे तक सूरत पर रुकी गाड़ी, देखें किस तरह बाहर आए यात्री

अहमदाबाद से मुंबई की ओर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के गेट तकनीकी खामी के कारण नही खुले। कोच 14c के ऑटोमैटिक गेट नही खुलने के बाद इन्हें मैन्युअल खोला गया। इस कारण ट्रेन सूरत स्टेशन पर एक घंटे तक रुकी रही।

वंदे भारत ट्रेन के दरवाजे नहीं खुले

Vande Bharat Express: Diamond City of India कहे जाने वाले गुजरात के सूरत में वंदे भारत एक्सप्रेस के दरवाजे नहीं खुलने के कारण ट्रेन एक घंटे तक रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। यह ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई की ओर जा रही थी। सूरत स्टेशन पर कोच 14C के ऑटोमैटिक दरवाजे नहीं खुले। जिसके कारण कई यात्री परेशान दिखे।

बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी खराबी के चलते गेट ऑटोमैटिक नहीं खुले। इस दौरान कोच के गेट को खोलने की तमाम कोशिशें की गईं। लेकिन ऑटोमैटिक गेट नहीं खुले। जिसके बाद दरवाजों को मैन्युअल तरीके से खोला गया और यात्री ट्रेन से उतर सके।

इस तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन एक घंटे तक सूरत स्टेशन पर रुकी रही। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है।

End Of Feed