ठाणे में गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू, विसर्जन के लिए किए जाएंगे ये खास इंतजाम
गणेश चतुर्थी उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार मूर्ति विसर्जन के लिए ठाणे नगर निगम पानी की टंकी से लैस वाहनों को अलग-अलग इलाकों में घुमाएगा। जिससे लोगों को भीड़-भाड़ वाले विसर्जन स्थल नहीं जाना पड़ेगा।
गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू
Ganesh Chaturthi 2024: श्रद्धालुओं की सुविधा और समुद्र के किनारे भीड़ जुटने से रोकने के लिए ठाणे नगर निगम ने गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान मूर्ति विसर्जन के लिए विभिन्न इलाकों में पानी की टंकियों वाले वाहन घुमाने का फैसला किया है। इसके अलावा ठाणे नगर निगम ने मूर्ति विसर्जन के लिए नौ घाट, 15 कृत्रिम तालाब, 10 मूर्ति केंद्र और 49 टंकी विसर्जन प्रणाली भी स्थापित की हैं।
नहीं जाना पड़ेगा भीड़ वाले विसर्जन स्थल
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नगर निगम आयुक्त सौरभ राव की ओर से की गई इस पहल का मकसद श्रद्धालुओं के लिए मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया को अधिक सुलभ और सुव्यवस्थित बनाना है। बयान के अनुसार, पानी की टंकियों से लैस वाहन अलग-अलग इलाकों में घूमकर श्रद्धालुओं को विधि-विधान के साथ मूर्ति विसर्जित करने की सुविधा देंगे, जिससे उन्हें भारी भीड़ वाले विसर्जन स्थलों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये भी पढ़ें - UP Upcoming Expressway: मंजिल से ज्यादा सुहावनी होंगी राहें, खुलने वाले हैं 8 नए हाईटेक एक्सप्रेसवे
इस दिन चलाए जाएंगे वाहन
दस दिन का गणेश चतुर्थी उत्सव सात सितंबर से शुरू होने वाला है। इस दौरान, पूरे महाराष्ट्र में लोग घरों और सार्वजनिक स्थलों पर गणेश प्रतिमा स्थापित करते हैं। बयान के मुताबिक, विसर्जन के प्रमुख दिनों-आठ, 12 और 14 सितंबर को पानी की टंकियों वाले छह वाहन चलाए जाएंगे। इसमें बताया गया है कि वाहन में मौजूद पानी की टंकी में विसर्जित मूर्तियों के अवशेषों को निर्दिष्ट कृत्रिम झीलों और अन्य विसर्जन स्थलों में विसर्जित किया जाएगा।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited