ठाणे में गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू, विसर्जन के लिए किए जाएंगे ये खास इंतजाम

गणेश चतुर्थी उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार मूर्ति विसर्जन के लिए ठाणे नगर निगम पानी की टंकी से लैस वाहनों को अलग-अलग इलाकों में घुमाएगा। जिससे लोगों को भीड़-भाड़ वाले विसर्जन स्थल नहीं जाना पड़ेगा।

गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू

Ganesh Chaturthi 2024: श्रद्धालुओं की सुविधा और समुद्र के किनारे भीड़ जुटने से रोकने के लिए ठाणे नगर निगम ने गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान मूर्ति विसर्जन के लिए विभिन्न इलाकों में पानी की टंकियों वाले वाहन घुमाने का फैसला किया है। इसके अलावा ठाणे नगर निगम ने मूर्ति विसर्जन के लिए नौ घाट, 15 कृत्रिम तालाब, 10 मूर्ति केंद्र और 49 टंकी विसर्जन प्रणाली भी स्थापित की हैं।

नहीं जाना पड़ेगा भीड़ वाले विसर्जन स्थल

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नगर निगम आयुक्त सौरभ राव की ओर से की गई इस पहल का मकसद श्रद्धालुओं के लिए मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया को अधिक सुलभ और सुव्यवस्थित बनाना है। बयान के अनुसार, पानी की टंकियों से लैस वाहन अलग-अलग इलाकों में घूमकर श्रद्धालुओं को विधि-विधान के साथ मूर्ति विसर्जित करने की सुविधा देंगे, जिससे उन्हें भारी भीड़ वाले विसर्जन स्थलों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
End Of Feed