Video: नासिक में 1 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, गुस्साए किसानों ने सड़क पर फेंकी फसल

Nashik News: किसानों का कहना है कि किसान मंडी में टमाटर का भाव एक रुपये प्रति किलो है, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है और लागत और ठुलाई का खर्चा भी नहीं निकल रहा है।

Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक में किसानों का बुरा हाल है। यहां किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है, जिससे वे नाराज हैं। रविवार को गुस्साए किसानों ने अपनी टमाटर की फसल को नासिक मंडी की सड़क पर सड़ने के लिए फेंक दिया। किसानों का कहना है कि किसान मंडी में टमाटर का भाव एक रुपये प्रति किलो है, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है और लागत और ठुलाई का खर्चा भी नहीं निकल रहा है।

संबंधित खबरें

किसानों का कहना है कि एक बोरी में करीब 20 किलो टमाटर आता है। इतने कम भाव होन के कारण पूरी की पूरी बोरी 20 रुपये में बिक रही है। किसान अपनी फसल के उचित दाम की मांग कर रहे हैं। रविवार को किसानों द्वारा मंडी में टमाटर फेंके जाने का वीडियो भी सामने आया है। बता दें, देश के अलग-अगल हिस्सों में ऐसी कई घटनाएं सामने आती रहती हैं, जहां किसानों को अपनी फसल की सही लागत नहीं मिलती है, जिस कारण उन्हें पूरी की पूरी फसल सड़ने के लिए छोड़ने पर मजबूर होना पड़ता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed