Mumbai News: नहीं देखा होगा 100 फिट ऊंचा फव्वारा, प्रेशर का Video कर देगा हैरान

मुंबई के कल्याण स्टेशन के पास एक पाइपलाइन के फटने से करीब 100 फिट ऊंचे पानी के फव्वारे उठने लगे। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।

पाइपलाइन फटी

मुंबई के पास कल्याण में स्टेशन परिसर में पूल बनाने का काम शुरू है। इस काम के दौरान हो रही खुदाई के कारण एक बड़ी पाइपलाइन फट गई, जिसके चलते पूरा परिसर जलमय हो गया। पानी का प्रवाह इतना तेज था कि परिसर में खड़ी कई गाड़ियों का नुकसान हो गया। पानी का फवारा 100 फिट तक उड़ता दिखाई दिया। महापालिका की ओर से पानी बंद किये जाने के बाद लोगों ने राहत सांस ली, लेकिन डोंबिवली के कुछ इलाको में पानी संकट गहरा सकता है। महापालिका ने युद्ध स्तर पर पाइप लाईन की मरमत का काम शुरू कर दिया है। वायरल वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

देखिए वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed