Violence in Maharashtra: अकोला में दो गुटों के बीच झड़प के बाद पथराव, 14 लोगों पर मामला दर्ज

Violence in Akola Maharashtra: अकोट फेल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नशे में धुत एक व्यक्ति ने भीमनगर में कुछ लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे इलाके में तनाव बढ़ा। अधिकारी ने बताया कि झड़प के बाद दोनों समूहों ने इलाके के कुछ घरों पर पथराव किया।

​violence in maharashtra, maharashtra violence news, violence in akola mumbai, mumbai violence news, crime news, mumbai news

महाराष्‍ट्र के अकोला में हिंसा। (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

Violence in Akola Maharashtra: महाराष्ट्र के अकोला शहर में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद के कारण झड़प और पथराव हुआ। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की रात को अकोट फेल पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमनगर और पड़ोसी कादरी पुरा चौक पर हुई। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के 14 लोगों पर दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है।

अकोट फेल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नशे में धुत एक व्यक्ति ने भीमनगर में कुछ लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे इलाके में तनाव बढ़ा। अधिकारी ने बताया कि झड़प के बाद दोनों समूहों ने इलाके के कुछ घरों पर पथराव किया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद अकोट फेल पुलिस थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के सात-सात लोगों के खिलाफ दंगा करने और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर यकीन न करने की अपील की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited