वार्ड ब्वॉय की चली गई नौकरी, गर्लफ्रेंड ने उकसाया, कर ली खुदकुशी

महाराष्ट्र के पालघर में एक युवक की नौकरी चली गई। फिर गर्लफ्रेंड से उसकी लड़ाई होने लगी। इसके बाद तंग आकर युवक ने खुदकुशी कर ली।

suicide, mumbai news, girlfriend, boyfriend suicide

ब्वॉयफ्रेंड ने की खुदकुशी

महाराष्ट्र के पालघर में एक 23 वर्षीय महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। अछोले पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि एक 23 युवक की वार्ड ब्वॉय की नौकरी चली गई थी और उसकी नौकरी न होने के कारण कपल के बीच अक्सर झगड़े होते थे।

पुलिस ने बताया कि इस तरह की लड़ाई के बाद तंग आकर 15 अप्रैल को आदमी ने अपने घर की छत से फांसी लगा ली। महिला जो उसे पिछले सात से आठ साल से जानती थी। उस पर युवक की मां की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

दूसरी ओर सीबीआई अदालत ने शुक्रवार को अभिनेता सूरज पंचोली को जिया खान की आत्महत्या के मामले में करीब 10 साल बाद बरी कर दिया। बरी होने पर प्रतिक्रिया देते हुए सूरज ने कहा, कि फैसले ने 10 लंबे दर्दनाक साल और रातों की नींद हराम कर दी, लेकिन आज मैंने न केवल अपने खिलाफ यह मुकदमा जीता है बल्कि मैंने अपनी गरिमा और आत्मविश्वास भी वापस जीत लिया है। इसका सामना करने के लिए बहुत साहस की जरूरत थी।

दुनिया इतने जघन्य आरोपों के साथ, मैं ईश्वर से आशा और प्रार्थना करता हूं कि इतनी कम उम्र में जो मैंने झेला है, वह किसी को न हो। मुझे नहीं पता कि मेरे जीवन के ये 10 साल मुझे कौन लौटाएगा, लेकिन मैं खुशी है कि यह आखिरकार न केवल मेरे लिए बल्कि विशेष रूप से मेरे परिवार के लिए समाप्त हो गया है। इस दुनिया में शांति से बड़ा कुछ भी नहीं है।

कोर्ट से घर पहुंचने के बाद, 'हीरो' अभिनेता ने मीडियाकर्मियों का अभिवादन किया, अपनी खुशी का इजहार किया और अपने मुंबई आवास के बाहर पपराज़ी को धन्यवाद दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited