Mumbai News: गोरेगांव, मालाड और कांदिवाली में पानी का संकट, 23 और 24 अप्रैल को बंद रहेगी वॉटर सप्लाई

मुंबई के गोरेगांव, मालाड और कांदिवाली के बहुत से इलाकों में 23 और 24 अप्रैल को पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इस दिन पानी की पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Water Tap

दो दिन पानी की सप्लाई रहेगी बंद (सांकेतिक फोटो)

Mumbai Water Crisis: मुंबई के कई इलाकों में 23 और 24 अप्रैल को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहने वाली है। इस दिन गोरेगांव, मालाड और कांदिवाली के ज्यादातर इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। दरअसल इन इलाकों में पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य होने वाला है। बीएमसी हाइ़ड्रोलिक डिपार्टमेंट के मुताबिक गोरेगांव में वीरवानी इंडस्ट्रियल एस्टेट, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और गोरेगांव पूर्व में प्रमुख पाइपलाइन को बदला जाएगा। जिसके चलते 24 घंटे के लिए कई इलाकों में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहने वाली है।

23 अप्रैल को इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

गोरेगांव पूर्व में वर्तमान में लगी 600 मिमी व्यास की पानी की पाइपलाइन को बदला जाएगा और इसकी जगह 900 मिमी व्यास की पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। यह कार्य 23 अप्रैल को सुबह दस बजे से 24 अप्रैल के दौरान किया जाएगा। इस कारण 23 और 24 अप्रैल के दिन कई इलाकों में पानी की आपूर्ति 100 प्रतिशत बंद रहने वाली है। जिन इलाकों में 23 अप्रैल को पानी की सप्लाई बंद रहेगी, उनमें गोरेगांव के स्कॉटर्स कॉलोनी, कोयना कॉलोनी, वीटभट्टी, कामा इंडस्ट्रियल एस्टेट, शर्मा एस्टेट, रोहिदास नगर आदि इलाके शामिल हैं। इसके अलावा मालाड पूर्व के खोत डोंगरी, मकरानी पाड़ा और हाजी बापू मार्ग, दत्त मंदिर मार्ग, दफ्तरी मार्ग, खोत कुवा मार्गतानाजी नगर, कुरार गांव, रहेजा कॉम्प्लेक्स, साईबाबा मंदिर, कोयना कॉलोनी और वसंत घाटी के साथ ही बाणडोंगरी और कांदिवली पूर्व में भी इस दिन वॉटर सप्लाई बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें - ये एयरबैग बचाएगा नहीं, आपकी जान ले लेगा; यहां बन रहे महंगी गाड़ियों के लिए नकली Airbag

24 अप्रैल को इन इलाकों में पानी सप्लाई बंद

मुंबई के जिन इलाकों में 24 अप्रैल को पानी की सप्लाई प्रभावित रहने वाली है, उनमें गोरेगांव के गोकुलधाम, जयप्रकाश नगर, नाइकवाडी, गोगटेवाडी, पांडुरंगवाडी, कन्यापाडा, कोयना कॉलोनी, आई.बी.पटेल मार्ग, यशोधाम, संतोष नगर, राजीव गांधी नगर, आरे मार्ग, श्रेयस कॉलोनी, विश्वेश्वर मार्ग और प्रवासी इंडस्ट्रियल एस्टेट शामिल हैं। इसके अलावा मालाड पूर्व के इस्लामिया बाजार, जानू कंपाउंड, शांताराम झील, ओंकार लेआउट, पिंपरी पाड़ा, पाल नगर, संजय नगर, एम.एच.बी. कॉलोनी, चित्रवाणी, स्वप्नपूर्ति, घरकुल, डिंडोशी डिपो, ए.के. वैद्य मार्ग, रानी सती मार्ग, गोकुलधाम, यशोधाम और सुचिताधाम में भी 24 अप्रैल को पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited