Water Cut: ठाणे में 24 घंटे तक नहीं मिलेगा पानी, मुंब्रा, कलवा सहित कई इलाके प्रभावित

बारवी ग्रेविटी पाइपलाइन पर होने वाले रखरखाव कार्य के कारण ठाणे के कई इलाकों में 24 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि यह मरम्मत कार्य गुरुवार, 26 दिसंबर की मध्यरात्रि से शुरू होकर शुक्रवार, 27 दिसंबर की मध्यरात्रि तक चलेगा।

सांकेतिक फोटो।

महाराष्ट्र के ठाणे के कई इलाकों में 24 घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी। बारवी ग्रेविटी पाइपलाइन पर रखरखाव कार्य के कारण ठाणे के कई इलाकों में 24 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) गुरुवार, 26 दिसंबर की मध्यरात्रि से शुक्रवार, 27 दिसंबर की मध्यरात्रि तक मरम्मत कार्य करेगा। इस दौरान लोगों को पानी को लेकर समस्या आ सकती है।

किन इलाकों में नहीं आएगा पानी

इस जल कटौती से मुंब्रा, दिवा, कलवा, माजीवाड़ा-मनपाड़ा और वागले एस्टेट के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी। विशेष रूप से, दिवा, मुंब्रा के कुछ हिस्से, कलवा वार्ड और वागले एस्टेट के कुछ इलाके पूरी तरह से पानी से वंचित रहेंगे।

ठाणे नगर निगम की अपील

ठाणे नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान पानी का संयम से उपयोग करें और पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें। साथ ही, पानी की आपूर्ति फिर से शुरू होने के बाद कुछ दिनों तक पानी का प्रेशर कम रह सकता है, इसके लिए भी तैयार रहें।

End Of Feed