Mumbai News: नौका यात्रियों के लिए सुरक्षा का नया नियम, गेटवे ऑफ इंडिया पर लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य

मुंबई के तट पर हुए भीषण नौका हादसे के बाद एक बड़ा फैसला लिया गया है। बुधवार को नौसैनिक पोत के पर्यटक नौका से टकराने से 13 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद गेटवे ऑफ इंडिया से नौका सवारी करने वाले सभी यात्रियों के लिए जीवन रक्षक जैकेट पहनना अब अनिवार्य कर दिया गया है-

फाइल फोटो

Mumbai News: मुंबई के तट पर नौसैनिक पोत के पर्यटक नौका को टक्कर मारने से 13 लोगों की मौत होने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ से नौका सवारी करने वाले सभी लोगों के लिए जीवनरक्षक जैकेट अनिवार्य कर दी है। बुधवार को हुई दुर्घटना में जीवित बचे कुछ लोगों ने दावा किया कि नौका पर पर्याप्त जीवनरक्षक जैकेट नहीं थीं।

दो संविदा कर्मियों सहित 13 लोगों की मौत

बुधवार दोपहर नौसेना के पोत ने इंजन परीक्षण के दौरान यात्री नौका 'नील कमल' को टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से नौसेना के एक कर्मी और दो संविदा कर्मियों समेत 13 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 100 लोगों को बचा लिया गया। नौका 100 से अधिक यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा द्वीप ले जा रही थी।

End Of Feed