Mumbai News: एक बार फिर बाधित हुई मुंबई लोकल ट्रेन सेवा, यहां जानें वजह

मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर केबल कटने से आई तकनीकी दिक्कतों के कारण सोमवार को लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित रही है। पश्चिमी रेलवे ने लोगों की समस्या को देखते हुए तत्काल प्रभाव से इसे सुलझाने का काम किया और 11 घंटों की मेहनत के बाद लोकल ट्रेन सेवा पुनः बहाल हुई।

Mumbai News

एक बार फिर बाधित हुई मुंबई लोकल ट्रेन सेवा

तस्वीर साभार : भाषा

Mumbai News: मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर तकनीकी कारणों के चलते पश्चिम रेलवे नेटवर्क पर सोमवार को लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। लोकल ट्रेन सेवा के बाधित होने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा । अधिकारियों ने बताया कि एक केबल कटने के कारण तकनीकी दिक्कत आई। अधिकारियों के अनुसार घटना देर रात करीब दो बजे की है जिसके कारण कई उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को रद्द किया गया। बता दें कि पश्चिम रेलवे रोजाना 1,300 से अधिक उपनगरीय रेल सेवा उपलब्ध कराता है और दक्षिण मुंबई में चर्चगेट से पड़ोसी पालघर जिले के डहाणू के बीच फैले इसके नेटवर्क पर ट्रेन के जरिये करीब 30 लाख यात्री सफर करते हैं।

ग्यारह घंटे में ठीक हुई समस्या

केबल कटने के कारण उत्पन्न हुई समस्या को पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने हल करने के लिए अथक प्रयास किया। इस समस्या को ठीक करने में 11 घंटे का समय लगा। पश्चिमी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मानसून की तैयारी के कारण तकनीकी समस्या आई। उन्होंने बताया कि रविवार रात बोरीवली में नाले की खुदाई के दौरान केबल कट गई थी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने सोशल मीडिया पर बताया कि बोरीवली स्टेशन पर केबल कटने के कारण प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो से लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। 1 और 2 प्लेटफॉर्म संख्या को छोड़कर अन्य सभी प्लेटफॉर्म से लोकल ट्रेन सेवाएं सुचारू रूप से जारी रही।

ये भी पढ़ें - Ghaziabad Fire News: मोती महल रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

ठाकुर ने बताया कि तकनीकी टीम और अन्य रेल कर्मियों की तत्परता के कारण प्लेटफार्म नंबर एक को दोपहर 12.05 बजे तथा प्लेटफार्म नंबर दो को दोपहर 1.30 बजे बहाल कर दिया गया। इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त लोकल ट्रेनें भी संचालित की गईं। महा मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि एमएमआरडीए महानगर आयुक्त संजय मुखर्जी के निर्देश पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अंधेरी और दहिसर को जोड़ने वाली लाइन 2ए और सात पर चार अतिरिक्त ट्रेनों का उपयोग करके 16 अतिरिक्त सेवाएं संचालित की गईं। पश्चिम रेलवे पर व्यवधान के कारण बोरीवली, कुरार और राष्ट्रीय उद्यान जैसे मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited