जब Vande Bharat Express में रेल मंत्री अश्वनी बन गए बच्चों के टीचर, समझाईं ट्रेन की खासियतें- Watch Video

Students in Vande Bharat Express: मुंबई में वंदेभारत ट्रेन में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने स्कूली बच्चों से बात की और उन्हें एक टीचर की तरीके से इस ट्रेन की खासियतों से रू-बरू कराया बच्चे ये देखकर खासे खुश हुए।

Vande Bharat Express News: पीएम मोदी ने शुक्रवार को मुंबई को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी उन्होंने शुक्रवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से दो वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, प्रधानमंत्री ने सबसे पहले सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया और उसके बाद वित्तीय राजधानी को साईंनगर शिर्डी से जोड़ने वाली दूसरी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का उद्घाटन किया।

वहीं इस मौके पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का अलग ही अंदाज दिखा और वहां उस कार्यक्रम में आए स्कूली बच्चों के लिए रेल मंत्री खुद एक टीचर बन गए और उन्होंने स्कूली बच्चों से बात की और उन्हें एक टीचर की तरीके से इस ट्रेन का खासियतों से रू-बरू कराया बच्चे ये देखकर खासे खुश हुए।

आप भी देखें किस तरीके से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwani Vaishnav) बच्चों को समझा रहे हैं-

गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 10 फरवरी को मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने ट्रेन के अंदर स्कूली बच्चों से मुलाकात भी की। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक स्कूली बच्ची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मराठी भाषा का देशभक्ति दी 'वंदे भारत' सुना रही है पीएम मोदी बच्ची के गीत को सुनकर काफी खुश हुए और उन्होंने ताली बजाकर बच्ची का उत्साहवर्धन किया।

दो वन्दे भारत एक्सप्रेस मिली मुंबई को

देश की 9वीं वंदे भारत एक्सप्रेस 11 फरवरी से अपनी यात्रा शुरू करेगी ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच चलेगी जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और सोलापुर के बीच 6 घंटे 35 मिनट में 455 किलोमीटर का सफर तय करेगी। पीएम मोदी ने कहा, 'वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक भारत की एक शानदार तस्वीर है. यह भारत की गति और पैमाने का प्रतिबिंब है,आप देख सकते हैं कि देश किस गति से वंदे भारत लॉन्च कर रहा है और अब तक 10 ट्रेनें लॉन्च की जा चुकी हैं'

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में मुंबई में अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited