Worli BMW accident : 10 वीं तक पढ़ाई की है वर्ली BMW हादसे का आरोपी मिहिर, महिला को रौंदने से पहले पब गया था

Who is Mihir Shah: स्कूटी को टक्कर मारने वाली कार एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के उपनेता राजेश शाह की है। हादसे के वक्त कार शिवसेना नेता राजेश का बेटा मिहिर शाह चला रहा था। ऐसी जानकारी हादसे में घायल पीड़ित ने दी है। पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार किया है। कार उन्हीं के नाम पर है।

मुख्य बातें
  • वर्ली में मशहूर अटरिया मॉल के पास बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मारी
  • टक्कर लगने के बाद घायल महिला ने दम तोड़ा, महिला का पति हुआ जख्मी
  • कार शिवसेना के नेता राजेश शाह की है और उनका बेटा मिहिर हादसे के समय कार चला रहा था

Worli BMW Accident : मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार सुबह बीएमडब्ल्यू कार ने एक दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार को पालघर में शिवसेना शिंदे गुट के डिप्टी लीडर राजेश शाह का बेटा मिहिर शाह चला रहा था। मामले में पुलिस ने राजेश शाह और उसमें सवार राजऋषि राजेंद्रसिंह बिदावत पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मिहिर अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पालघर में रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन का कारोबार करने वाले राजेश शाह को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का करीबी बताया जा रहा है। रिपोर्टों के मुताबिक राजेश की शिंदे के साथ करीबी 2022 में शिवसेना में हुई बगावत के समय से है।

नेटवर्किंग, बातचीत में माहिर है राजेश शाह

राजेश की नेटवर्किंग और उसके रसूख को देखते हुए शिंदे ने अप्रैल 2023 में उसे शिवसेना का डिप्टी लीडर नियुक्ति किया। इससे पहले राजेश पालघर में शिवसेा का जिलाध्यक्ष था। कारोबारी परिवार से आने वाला राजेश का पालघर और इसके आसपास कबाड़ के कारोबार में अच्छा-खासा नियंत्रण है। वह कंस्ट्रक्शन का काम भी करता है। कारोबार के अलावा राजेश अपने प्रबंधन, बातचीत और सुलह कराने की योग्यता के लिए भी जाना जाता है। इन खासियतों की वजह से राजनीति में उसकी पूछ ज्यादा हो गई। राजनीति में राजेश की रुचि शुरू से ही थी। उसकी यह दबी इच्छा शिंदे के करीब लाई। साल 2000 के आस पास वह ठाणे में काम करता था। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने उसे ठाणे और पालघर में पार्टी से जुड़ी कुछ जिम्मेदारियां सौंपी थीं। इस जिम्मेदारी को उसने बखूबी निभाया।

End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed