आखिर क्यों महाराष्ट्र के ठाणे में रेलवे प्लेटफॉर्म को खोद दिया गया, जानिए क्या है माजरा
ठाणे रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 5-6 पर खुदाई की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। लेकिन सवाल ये है की ठाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को खोदा क्यों गया है। आइए आपको बताएं क्या है पूरा माजरा-
आखिर क्यों महाराष्ट्र के ठाणे में रेलवे प्लेटफॉर्म को खोद दिया गया
सेंट्रल रेलवे ने महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे प्लेटफॉर्म पर 63 घंटे का मेगा ब्लॉक किया गया। इस दौरान लोकल ट्रेन और उनमें यात्रा करने वाले लोग प्रभावित हो रहे हैं। महाराष्ट्र के सबसे व्यस्त रहने वाले ठाणे रेलवे स्टेशन पर मेगा ब्लॉक कोई आसान काम नहीं है। ठाणे रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 5-6 पर खुदाई की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। लेकिन, सवाल ये है कि ठाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को आखिर खोदा क्यों गया है। आइए आपको बताएं क्या है पूरा माजरा-
ठाणे रेलवे स्टेशन पर 63 घंटे का मेगा ब्लॉक
मिली जानकारी के अनुसार, ठाणे रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म चौड़ीकरण के कार्य के लिए सेंट्रल रेलवे ने 30 मई की रात 12 बजे मेगा ब्लॉक लगाया था, जो 2 जून 15:30 बजे खत्म होगा। इस बीच संट्रेल रेलवे ने एक्स पर ठाणे प्लेटफॉर्म की कुछ फोटो शेयर की। इन तस्वीरों में आप प्लेटफॉर्म पर कंस्ट्रक्शन का काम होता देख सकते हैं।
विस्तार के लिए किया गया मेगा ब्लॉक
सेंट्रल रेलवे ने मुंबई ठाणे रेलवे स्टेशन और सीएसएमटी रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए ये मेगा ब्लॉक किया था। विस्तार के बाद यहां 24 कोच वाली टेनों को चलाया जाएगा। पहले केवल 14 से 16 कोच वाली ट्रेनों का संचालन किया जाता था। लेकिन विस्तार के बाद कोच की संख्या के बढ़ने से साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि होगी। कोच की संख्या बढ़ने से यात्रियों की क्षमता 20 प्रतिशत बढे़गी। एक समय पर अधिक से अधिक लोग इसमें यात्रा कर सकेंगे।
बता दें कि ये मेगा ब्लॉक ठाणे के प्लेटफॉर्म नंबर 5-6 और सीएसएमटी के प्लेटफॉर्म नंबर 10 और 11 के चौड़ीकरण के लिए किया गया है। ठाणे प्लेटफॉर्म पर 63 घंटे का मेगा ब्लॉक लगाया गया और सीएसएमटी प्लेटफॉर्म पर 36 घंटे का मेगा ब्लॉक लगाया गया। मुंबई सीएसएमटी और ठाणे रेलवे स्टेशन सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक हैं। इन स्टेशनों पर चौड़ीकरण के लिए कार्य के चलते ब्लॉक लगाना कोई आसान कार्य नहीं है। लोकल में सफर करने वाले हजारों लोगों को इससे दिक्कत हो रही है। लेकिन सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफॉर्म के चौड़ीकरण को लेकर कमर कस ली और इसका काम तेजी से पूरा किया गया।
सेंट्रल रेलवे ने शेयर की फोटो
सेंट्रल रेलवे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि ठाणे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5-6 को चौड़ा करने का ऐतिहासिक कार्य पूरा कर लिया गया है। पोस्ट में बताया गया है कि इन प्लेटफॉर्म को 2 से 3 मीटर चौड़ा किया गया है। इसके विस्तार के लिए 750 प्री-कास्ट हॉलो ब्लॉक का उपयोग किया गया। 400 मजदूरों की 20 टीमों और 10 कांट्रेक्टरों के मिलकर काम करने से चौड़ीकरण का कार्य समय से पूरा हो पाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited