Mumbai: पत्‍नी को पसंद नहीं आई पति की लव स्‍टोरी, साजिश रचकर प्रेमिका की हत्‍या की

Mumbai: मुंबई में हत्‍या के एक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एक महिला ने अपने पति की प्रेमिका का गला काटकर हत्‍या कर दी। इस वारदात में उसकी बहन और दोस्‍त ने भी साथ दिया। हत्‍या के बाद शव को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई में पति की लव स्‍टोरी से नाराज पत्‍नी ने कर दी प्रेमिका की हत्‍या।

मुख्य बातें
पुलिस ने 5 अक्‍टूबर को नेहरू नगर के नाले से बरामद हुआ था
महिला ने घर पर पति के प्रेमिका को बुलाकर रेत दिया था गला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की आरोपी की पहचान

Mumbai: मुंबई में हत्‍या का एक बड़ा मामला सामने आया है। नेहरू नगर में मुंबई पुलिस ने तीन ऐसी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिन पर एक महिला की हत्‍या कर उसके शव को बोरे में भरकर नाले में फंकने का आरोप है। पुलिस ने अधेड़ उम्र की महिला का शव नेहरू नगर के एक नाले से क्षत-विक्षत अवस्‍था में 5 अक्‍टूबर को बरामद किया था। जिसके बाद जांच के आधार पर पूरे मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

हत्‍या बड़े ही निर्मम तरीके से की गई

पुलिस द्वारा बरामद शव को देखने से लग रहा था कि महिला की हत्‍या बड़े ही निर्मम तरीके से की गई थी। उसके गले में किसी धारदार हथियार जैसे चाकू से कटने के भी निशान थे। नेहरू नगर पुलिस थान की एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव बरामद करने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर गई। पुलिस ने इलाके में लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इस दौरान एक आरोपी 25 साल की मीनल पवार की पहचान की गई। जिसके बाद पुलिस ने मनील को हिरासत में लेकर जब सख्‍त पूछताछ की तो इस हत्‍या के रहस्‍य से पर्दा उठने लगा।

End Of Feed