Mumbai: ड्रीम्स मॉल के पानी से भरे बेसमेंट में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
Mumbai News: मुंबई में ड्रीम्स मॉल के पानी से भरे बेसमेंट में एक 30 से 35 वर्षीय महिला का शव मिला है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें की इससे पहले रविवार को एक फाइव स्टार होटल के कमरे में महिला शव मिला था।
ड्रीम्स मॉल के पानी से भरे बेसमेंट में मिला महिला का शव
Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के एक मॉल में एक महिला का शव मिलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह मामला भांडुप पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ड्रीम्स मॉल के बेसमेंट का है। जानकारी के अनुसार, यहां मंगलवार को एक अज्ञात महिला का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला यहां पहुंची कैसे। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
ड्रीम्स मॉल के बेसमेंट में मिला महिला का शव
मुंबई पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9:40 बजे ड्रीम्स मॉल के पानी से भरे बेसमेंट में करीब 30 से 35 साल की एक अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुलुंड जनरल अस्पताल भेजा गया है। महिला के परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें -महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 मई तक अतिक्रमण मुक्त होंगे राज्य के सभी किले
फाइव स्टार होटल में रविवार को मिला महिला का शव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में मुंबई स्थित नरीमन प्वाइंट में भी एक 5 स्टार होटल में एक महिला का शव मिला था। एक अधिकारी ने बताया था कि महिला का शव रविवार दोपहर मिला था। महिला की पहचान विनौती मेहतान (60) के रूप में हुई थी। पुलिस ने कहा था कि महिला के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला और ना ही कोई संदिग्ध चीज बरामद हुई। मौत की वजह का पता लगाने के लिए विसरा का नमूना फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने यह भी कहा था कि महिला पिछले 15 दिन से होटल में रह रही थी। उसने 24 घंटे तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला था। यह घटना तब सामने आई, जब उसने दरवाजे पर दस्तक देने और फोन पर कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
अस्पताल पहुंचते ही जाम हुआ एंबुलेंस का दरवाजा, समय पर नहीं निकल पाने से मरीज की मौत
राजस्थान में सनसनीखेज मामला, बेटी की शादी के लिए नहीं मिली छुट्टी; रेलवे अधिकारी ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 मई तक अतिक्रमण मुक्त होंगे राज्य के सभी किले
Chhattisgarh: गरियाबंद में एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम भी ढेर; शाह बोले- 'नक्सलवाद को एक और बड़ा झटका'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited