मुंबई के गोरेगांव में सनसनीखेज वारदात, कमरे में मिली महिला की लाश; बाहर मिला पति का शव

मुंबई के गोरेगांव में बिल्डिंग के बाहर एक व्यक्ति का शव मिला है। उसकी पत्नी की लाश कमरे के अंदर मिली है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

crime scene

सांकेतिक फोटो।

Mumbai Crime News: मुंबई के गोरेगांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गोरेगांव इलाके के टोपीवाला लेन पर शुक्रवार की सुबह एक बिल्डिंग के नीचे 58 साल के व्यक्ति की लाश मिली लाश। प्राथमिक जांच में पता चला है कि शख्स ने खुदकुशी की है और उसका नाम किशोर पेडणेकर था।

पति के गले में मिली चाबियां

मुंबई पुलिस को जब इसकी सूचना दी गई, तो पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी पत्नी को फोन लगाया, लेकिन उसकी पत्नी राजश्री पेडणेकर ने भी फोन नहीं उठाया। पुलिस उनके फ्लैट पहुंची तो वहां भी दरवाजा बंद था। पुलिस की जांच में पता चला कि किशोर के गले में दो चाबियां लटकी हैं।

कमरे में मिली महिला की लाश

उसके बाद इस चाबी से फ्लैट का ताला खोला गया और पता चला कि उनकी पत्नी की भी गला दबाकर किसी ने हत्या की है, क्योंकि गले पर एक कपड़ा पाया गया। पुलिस को प्राथमिक जांच में यही पता चला है कि किशोर पेडणेकर ने अपनी पत्नी की हत्या करके खुद आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने से पहले किशोर पेडणेकर ने बेटे के लिए दिल्ली से मुंबई का फ्लाइट टिकट बुक कराया और अपने रिश्तेदार को अपने बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी भी व्हाट्सएप की थी। पुलिस की प्राथमिक जांच से पता चल रहा है कि किशोर पेडणेकर ने ही पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके घर से डिप्रेशन और डायबिटीज की दवाइयां भी मिली हैं।

जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर पेडणेकर एक प्राइवेट कंपनी के लिए काम करते थे और उनकी पत्नी राजश्री पेडणेकर थैरेपिस्ट का काम करती थी। फिलहाल गोरेगांव पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनो की क्या वजह हुआ इसकी जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited