Maharashtra News: नशे में धुत्त पर्यटक ने महिला को कार से कुचला, तीन आरोपी गिरफ्तार
Maharashtra News: महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर में श्रीवर्धन तालुका में नशे में धुत्त कुछ पर्यटकों ने एक महिला को स्कॉर्पियो कार से कुचल दिया, जिससे उसकी हत्या हो गई। पुलिस ने इस घटना के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
महाराष्ट्र न्यूज
Maharashtra News: महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर में श्रीवर्धन तालुका में नशे में धुत्त पर्यटकों ने एक महिला को स्कॉर्पियो कार कुचल दिया और वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने तुरंत एक्शन लिया और इलाके से बाहर निकलने के सारे रास्तों को बंद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पर्यटकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र की सुरक्षा और पर्यटकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
नशे में धुत्त पर्यटकों ने महिला को कार से कुचला
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला एक विवाद से जुड़ा है। यह विवाद उस समय शुरू हुआ, जब नशे में धुत्त इन पर्यटकों को लॉज में कमरे देने से मना कर दिया गया। इसके बाद मारपीट की घटना हुई। पर्यटकों ने वहां से भागने के क्रम में एक महिला को अपनी कार से रौंद दिया, जिसकी मौत हो गई। पर्यटक पुणे के पिंपरी चिंचवड़ का रहने वाले हैं, जिसमें से एक नगरसेवक का बेटा भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, रात लगभग 1:30 बजे, पर्यटक स्कॉर्पियो से कमरा लेने के लिए ममता होम स्टे पहुंचे थे। पर्यटकों ने अभि धामनस्कर लॉज में जाकर कमरे की मांग की। लेकिन, पर्यटक के अत्यधिक नशे में होने के कारण धामनस्कर नामक शख्स ने उन्हें कमरा देने से इनकार कर दिया और कहीं और चले जाने का आग्रह किया। इस पर गुस्साए पर्यटकों ने धामनस्कर की पिटाई कर दी। इसी दौरान भागते समय, पर्यटकों ने धामनस्कर की बहन ज्योति (34 वर्ष) को स्कॉर्पियो से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने तुरंत सतर्कता बरती और उनमें से एक पर्यटक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सभी पर्यटक पुणे के पिंपरी चिंचवड़ के निवासी थे। वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए। रविवार सुबह श्रीवर्धन पुलिस ने और दो पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया है, यानी कुल तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। जिला पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घार्गे ने बताया कि पर्यटकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और पर्यटकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और स्थानीय प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited