Mumbai Local Train: नवी मुंबई में पटरियों पर गिर पड़ी महिला, जिंदगी बचाने के लिए पीछे की गई लोकल ट्रेन
सोशल मीडिया पर आये एक वीडियो में ट्रेन धीरे-धीरे पीछे होते हुए दिखाई दे रही है वहीं प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जमा है जबकि घायल महिला पटरी पर पड़ी हुई है।
मुंबई लोकल ट्रेन
Mumbai Local Train: नवी मुंबई में सोमवार को व्यस्त समय के दौरान रेल की पटरियों पर गिरी 50 वर्षीय एक महिला को बचाने के लिए एक उपनगरीय ट्रेन को पीछे किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बेलापुर स्टेशन पर पूर्वाह्न करीब 10 बजे एक महिला यात्री ठाणे की ओर जाने वाली एक ट्रेन का इंतजार करते समय पटरियों पर गिर गयी।
ऐसे बचाई महिला यात्री की जिंदगीमध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि बेलापुर स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर एक महिला यात्री की जिंदगी बचाने के लिए पनवेल-ठाणे की एक ट्रेन को पीछे किया गया। यात्री को तुरंत पास के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोशल मीडिया पर आये एक वीडियो में ट्रेन धीरे-धीरे पीछे होते हुए दिखाई दे रही है वहीं प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जमा है जबकि घायल महिला पटरी पर पड़ी हुई है।
पैर से गुजरी एक ट्रेन
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एक ट्रेन के महिला के पैर के ऊपर से गुजर जाने के कारण उसे गंभीर चोट आई है। मुंबई में भारी बारिश और जलजमाव के कारण मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
मुंबई हवाई अड्डे पर 50 उड़ानें रद्द
मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार को सेवाएं शहर में भारी बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित हुईं और कम दृश्यता के कारण रनवे पर परिचालन गतिविधियां एक घंटे से अधिक समय तक बंद रहीं एवं 50 उड़ानें रद्द की गईं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि रद्द की गई 50 उड़ानों (आगमन और प्रस्थान दोनों) में से 42 सेवाएं इंडिगो की और 6 एअर इंडिया की थीं। एक सूत्र ने कहा कि कम दृश्यता और भारी बारिश के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 50 उड़ानें रद्द की गईं। इनमें से 42 उड़ानें इंडिगो की थीं, उनमें से 20 प्रस्थान उड़ानें थीं। एअर इंडिया की छह उड़ानें रद्द हुईं, उनमें से तीन यहां उतरने वाली उड़ानें थीं।
लगातार बारिश से हालात बिगड़े
सूत्र ने बताया कि सरकारी स्वामित्व वाली एलायंस एयर को भी सोमवार को अपनी दो (एक प्रस्थान और एक आगमन) उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इससे पहले सूत्रों ने कहा था कि हवाई अड्डे पर रनवे परिचालन को रविवार देर रात दो बजकर 22 मिनट से तड़के तीन बजकर 40 मिनट तक निलंबित करना पड़ा, जिसके कारण करीब 27 उड़ानों को नजदीकी हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि विमानों को अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर जैसे शहरों की ओर मोड़ा गया। एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में, मुंबई में औसतन 115.63 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मुंबई के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में क्रमशः 168.68 मिमी और 165.93 मिमी बारिश हुई। (PTI input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited