अब नहीं होगी पानी की कमी, 21 KM लंबी ठाणे-मुलुंड वाटर टनल का काम शुरू
ठाणे में येवई और काशेली को मुलुंड से जोड़ने वाली वाटर टनल बनाने की पहल तेज हो गई है। इस परियोजना के तैयार हो जाने से इस इलाके में पानी की कमी नहीं होगी।
फाइल फोटो।
महाराष्ट्र के ठाणे में येवई और काशेली को मुलुंड से जोड़ने वाली 21 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की परियोजना शुरू की। इसके बनने से इन इलाकों में पानी की कमी की समस्या खत्म हो जाएगी। यह नई सुरंग जल आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को बढ़ाएगी, जबकि मौजूदा पाइपलाइन नेटवर्क बैकअप के रूप में काम करेगा।
दो चरणों में होगा काम
आपको बता दें कि इस परियोजना का काम दो चरणों में किया जाएगा। इसका अनुमानित बजट करीब 4,500 करोड़ रुपये है। नगर पालिका के अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कुछ दिनों पहले ही आदेश जारी हुए थे। साथ ही एक महीने के अंदर सुरंग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। काशेली को मुलुंड से जोड़ने वाली परियोजना मुंबई-नासिक राजमार्ग के चल रहे विस्तार का पूरक होगी।
मार्च में जारी हुआ था टेंडर
जानकारी के अनुसार, इस लिंक के अलावा बीएमसी येवई जलाशय से काशेली (भिवंडी) तक एक जल सुरंग का निर्माण करेगी। मार्च में, बीएमसी के जल आपूर्ति परियोजना विभाग ने येवई से काशेली तक 14 किलोमीटर लंबी सुरंग और काशेली से मुलुंड तक सात किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया था।
कब तक पूरा होगा काम?
इसके बाद अब करीब सात महीने बाद ठेकेदार को नियुक्त किया गया है। बता दें कि दोनों सुरंगों के पूरा होने में करीब छह से सात साल लगने की उम्मीद है। इस नए बुनियादी ढांचे में न केवल अधिक क्षमता होगी, बल्कि पानी लीकेज की समस्या भी कम हो जाएगी। 2024-25 के बजट में इस परियोजना के लिए 350 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited