वर्ली हिट एंड रन केस: आरोपी मिहिर शाह ने दो जगह शराब पी और फिर ड्राइवर से चाबी छीनकर बोला गाड़ी मैं चलाउंगा

वर्ली हिट एंड रन केस के आरोपी मिहिर शाह ने कबूल किया है कि उसने घटना से पहले दो जगह शराब पी थी। गिरगांव चौपाटी के पास कार चलाने के लिए ड्राइवर से जबरदस्ती कार की चाबी ले ली थी।

मिहिर शाह

वर्ली हिट एंड रन केस: मुंबई में घटित हिट एंड रन केस मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी मिहिर शाह ने अपनी उम्र को लेकर जुहू बार में गुमराह किया ताकि, वह जैक जैक डेनियल हार्ड ड्रिंक पी सके। अब इसी केस के अगले सवाल-जवाब में मिहिर ने कुछ नई बातें बताई हैं। पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है, जिसमें कबूल किया है कि घटना से पहले उसने शराब पी थी और गिरगांव चौपाटी के पास कार चलाने के लिए ड्राइवर से जबरदस्ती कार की चाबी भी ले ली थी।

उम्र छिपाकर ली बार में एंट्री

मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि घटना की रात उसने दो अलग-अलग जगहों पर शराब पी। मिहिर ने गिरगांव चौपाटी के पास कार चलाने के लिए ड्राइवर से जबरदस्ती कार की चाबी ले ली थी। एक अधिकारी के मुताबिक, उसके दोस्तों के बारे में भी डिटेल्स ली गई है। शाह के तीन दोस्तों की उम्र 30 साल से अधिक है, लेकिन रिकॉर्ड से पता चलता है कि शाह की उम्र 23 साल है। उधर, बार का दावा है कि शाह ने अपनी उम्र 27 साल दिखाने वाला एक पहचान पत्र दिखाया था। इसी तरह का विवरण उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दिख रहा है। तमाम उलझनों के बीच पुलिस जांच में जुटी है।

End Of Feed