वर्ली हिट एंड रन केस: आरोपी मिहिर शाह ने दो जगह शराब पी और फिर ड्राइवर से चाबी छीनकर बोला गाड़ी मैं चलाउंगा
वर्ली हिट एंड रन केस के आरोपी मिहिर शाह ने कबूल किया है कि उसने घटना से पहले दो जगह शराब पी थी। गिरगांव चौपाटी के पास कार चलाने के लिए ड्राइवर से जबरदस्ती कार की चाबी ले ली थी।
मिहिर शाह
वर्ली हिट एंड रन केस: मुंबई में घटित हिट एंड रन केस मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी मिहिर शाह ने अपनी उम्र को लेकर जुहू बार में गुमराह किया ताकि, वह जैक जैक डेनियल हार्ड ड्रिंक पी सके। अब इसी केस के अगले सवाल-जवाब में मिहिर ने कुछ नई बातें बताई हैं। पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है, जिसमें कबूल किया है कि घटना से पहले उसने शराब पी थी और गिरगांव चौपाटी के पास कार चलाने के लिए ड्राइवर से जबरदस्ती कार की चाबी भी ले ली थी।
उम्र छिपाकर ली बार में एंट्री
मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि घटना की रात उसने दो अलग-अलग जगहों पर शराब पी। मिहिर ने गिरगांव चौपाटी के पास कार चलाने के लिए ड्राइवर से जबरदस्ती कार की चाबी ले ली थी। एक अधिकारी के मुताबिक, उसके दोस्तों के बारे में भी डिटेल्स ली गई है। शाह के तीन दोस्तों की उम्र 30 साल से अधिक है, लेकिन रिकॉर्ड से पता चलता है कि शाह की उम्र 23 साल है। उधर, बार का दावा है कि शाह ने अपनी उम्र 27 साल दिखाने वाला एक पहचान पत्र दिखाया था। इसी तरह का विवरण उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दिख रहा है। तमाम उलझनों के बीच पुलिस जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें - Jammu Kashmir Terror Attack: राजौरी में LOC के पास विस्फोट, सेना ने फिर शुरू किया तलाशी अभियान
रिपोर्ट के मुताबिक, मिहिर शाह को हार्ड ड्रिंक सर्व की गई थी। इसमें बार ने कुछ गलत नहीं किया। बार के एक कर्मचारी ने दावा किया है कि शाह के ग्रुप में आए सभी लोगों की आईडी की जांच की थी, जिसमें अधिकतर की उम्र 30 साल थी।
मिहिर ने जताया अफसोस
अब वर्ली हिट एंड रन केस के आरोपी मिहिर शाह ने स्वीकार किया है कि घटना के वक्त वह ही कार चला रहा था। मिहिर जुर्म कबूल करते हुए अफसोस जताया है, कहा कि उससे गलती हुई है। मेरा कैरियर खत्म हो गया है। उसे नहीं पता था कि महिला उसकी गाड़ी के बंपर में फंसी थी, अगर उसे इस बात की जरा सी भी भनक होती तो वह गाड़ी आगे नहीं बढ़ाता। अब पुलिस मिहिर के अलग-अलग बयानों की वेरिफाई कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited