Thane News: मेरी बेटी से दूर रहो! परिवार ने युवक को दी चेतावनी, घर में घुसकर किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश
Thane News: ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने किशोरी को अकेला पाकर उसके घर में जबरन घुस गया। व्यक्ति ने कथित तौर पर किशोरी का यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया है। पुलिस ने पॉक्सो व संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

घर में घुसकर किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक युवक ने किशोरी का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की। मामले की सूचना मिलते ही किशोरी का परिवार आरोपी के घर पहुंचा। आरोपी ने किशोरी के परिवार के साथ मारपीट की। जिसके बाद माता पिता ने यौन उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया। किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
बेटी से दूर रहने की दी थी चेतावनी
पुलिस ने बताया कि किशोरी के माता-पिता ने 25 वर्षीय सागर वाघ नाम के व्यक्ति पर किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सागर वाघ जुलाई से किशोरी का पीछा कर रहा है। परिवार को जब इस मामले की भनक लगी तो उन्होंने आरोपी को बेटी से दूर रहने के लिए कहा। लेकिन आरोपी नहीं माना।
ये भी पढ़ें - बाराबंकी में सड़क दुर्घटना: दो कार और एक ई-रिक्शा के बीच टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत
पुलिस ने आगे बताया कि गुरुवार को किशोरी घर में अकेली थी। उसके अकेले होने के फायदा उठाकर आरोपी जबरन उसके घर में घुस गया और उसे अनुचित तरीके से छुआ और यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया। जब किशोरी के परिजन घर वापस आए तो उन्हें इस घटना के बारे में पता लगा। परिजन तुरंत आरोपी के घर गए। आरोपी ने किशोरी के माता-पिता को धक्का दिया। इस सबसे परेशान होकर माता-पिता ने नारपोली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। थाने के वरिष्ठ निरीक्षक भरत कामथ ने बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

आज का मौसम, 23 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कहीं आंधी-बारिश का अलर्ट, कहीं गर्मी से तपेगी धरती; जानें अपने शहर का वेदर

कल का मौसम 24 May 2025 : वीकेंड पर मूसलाधार बारिश की रहेगी मार, आंधी-तूफान से सावधान; मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Kolkata: मां, मैं चोर नहीं हूं!... आरोप से आहत 12 साल के लड़के ने की आत्महत्या

BJP MLA कंवरलाल मीणा की विधायकी खत्म, SDM पर तानी थी पिस्टल; जानें क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान खत्म होने के कगार पर, आतंकवाद पाक को ले डूबेगा: योगी आदित्यनाथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited