Mumbai में चिकन शोरमा खाने के बाद युवक की बिगड़ी तबियत, इलाज के दौरान मौत, दो लोग गिरफ्तार
मुंबई में एक फूड स्टॉल से चिक शोरमा खाने के बाद 19 वर्षीय युवक की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसका अस्पताल में इलाज चला, लेकिन उसकी तबियत में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
फूड स्टॉल चलाने वाले दो लोग गिरफ्तार
Mumbai News: मुंबई में चिकन शोरमा खाने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने फूड स्टॉल चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मृतक की पहचान प्रथमेश भोसके के रूप में हुई है और वह तीन मई को ट्रोम्बे इलाके में स्थित आरोपियों के स्टॉल से खाद्य सामग्री खरीदकर लाया था।
अगले दिन बिगड़ी तबियत
उन्होंने कहा कि चार मई को भोसके को पेट में दर्द और उल्टी होने पर नजदीकी नगरपालिका अस्पताल ले जाया गया। बाद में फिर उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते पांच मई को परिवार के सदस्य उसे नगर निगम संचालित केईएम अस्पताल ले गए। ट्रोम्बे थाने के एक अधिकारी ने कहा कि एक चिकित्सक ने उसका इलाज किया और घर भेज दिया। अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति की तबीयत लगातार खराब हो रही थी, इसलिए उसे रविवार शाम को फिर से केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां एक चिकित्सक ने जांच कर उसे भर्ती कर लिया।
ये भी पढ़ें - Gorakhpur News: जिला अस्पताल में लगा कमीशन का घुन, मेडिकल स्टोर से दवा लेने का मरीजों पर डॉक्टरों का दबाव
इन धाराओं में केस दर्ज
अधिकारी ने कहा कि अस्पताल के अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने कहा कि सोमवार को व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने दो खाद्य विक्रेताओं - आनंद कांबले और अहमद शेख को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कहीं आपकी शादी में चूना तो नहीं लगा रहा 'बैंड बाजा बारात गिरोह? सामने आ गई सच्चाई
Muzaffarpur में 5 डेडबॉडी बरामद, एक बड़े व्यवसायी की पहचान; जानें कौन हैं मृतक
खुलने वाली है जवाहर सुरंग, कश्मीर घाटी से सीधे कनेक्ट होगा लेह; हाई सिक्योरिटी से होगी लैस
दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
Delhi Weather: लो आ गई सर्दी..! दिल्ली में मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited