चलती ट्रेन में युवक की हत्या, लोगों ने चोर समझकर पीटा; चार आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद से दिल्ली जा रही दक्षिण एक्सप्रेस में चार यात्रियों ने एक व्यक्ति को चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। लोगों द्वारा पिटाई के बाद घायल व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना ने ट्रेन यात्रियों और रेलवे प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है-

नागपुर में चलती ट्रेन में युवक की हत्या

Nagpur News: हैदराबाद से दिल्ली जा रही दक्षिण एक्सप्रेस में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चार यात्रियों ने एक यात्री को चोर समझकर बुरी तरह पीट दिया। बुरी तरह से पीटने के बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे सेवाग्राम के पास हुई।

हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति

सुबह जब आरोपी यात्रियों ने जनरल बोगी में शशांक राम सिंह राज को चोर समझ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। गंभीर रूप से घायल शशांक को नागपुर स्टेशन पर उतारा गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

End Of Feed