Mumbai Hit and Run: खत्म हो गया 'मेरा करियर...' बोला BMW हिट-एंड-रन मामले का आरोपी मिहिर शाह

worli hit and run case: वर्ली हिट एंड रन केस के आरोपी मिहिर शाह का कहना है कि 'मेरा करियर खत्म हो गया', वहीं मिहिर ने कबूल किया है कि उसने घटना से पहले दो जगह शराब पी थी।

BMW हिट-एंड-रन मामले का आरोपी मिहिर शाह

worli hit and run case update: मुंबई में 45 वर्षीय महिला की हत्या के आरोपी मिहिर शाह (Mihir Shah) ने अपने किए पर पश्चाताप किया और पुलिस को बताया कि घटना के बाद उसका करियर खत्म हो गया है। मुंबई बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले (Worli bmw hit and run) के आरोपी मिहिर शाह ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि घटना के बाद उसका करियर खत्म हो गया है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना से पहले उसने दो बार में शराब भी पी थी।

7 जुलाई को मिहिर शाह ने वर्ली में एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसमें पीछे बैठी 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। करीब तीन दिन तक फरार रहने के बाद उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। अभी तक की जांच के अनुसार, बीएमडब्ल्यू दुर्घटना वाले दिन मिहिर शाह ने बहुत अधिक शराब पी थी। सूत्रों के अनुसार, उसने जुहू के एक बार में शराब पी थी, जहां उसने घटना से पहले अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी।

'BMW ड्राइवर राजर्षि बिदावत से कहा कि वह लग्जरी कार चलाएंगे'

उन्होंने बोरीवली और मलाड के बीच स्थित एक अन्य बार में फिर से शराब पी। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने बीएमडब्ल्यू चालक राजर्षि बिदावत से कहा कि वह लग्जरी कार चलाएंगे। शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह रविवार को मरीन ड्राइव पर मौज-मस्ती कर रहे थे, जिस दिन यह घटना हुई।

End Of Feed