Munger News: एकतरफा प्यार.. लड़की के न मानने पर भाई को ही कर लिया किडनैप, अब फिरौती में रख दी ये अजीबोगरीब शर्त

मुंगेर से एकतरफा प्रेम का एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपने गांव की एक लड़की से प्यार करता था, जिसे पाने के लिए उसने दोस्तों के संग मिलकर उसके भाई का अपहरण कर लिया।

मुंगेर में किडनैपिंग का अजब-गजब मामला (फोटो साभार - istock)

Munger News: बिहार के मुंगेर में अपहरण का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एकतरफा प्रेम में एक लड़की को पाने की चाहत में एक युवक ने अपने मित्रों की मदद से लड़की के भाई का अपहरण कर लिया। ग्रामीणों की मदद से हालांकि पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है, साथ ही कई अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, गोबिंदपुर गांव निवासी नीतीश कुमार अपने ही गांव की एक लड़की से एकतरफा प्रेम करता था। वह किसी हाल में लड़की को पाना चाहता था। लड़की का भाई आदित्य राज उर्फ शशि किसी काम को लेकर धनबाद गया हुआ था। वहां से मेमो पैसेंजर ट्रेन से धरहरा वापस आ रहा था, तभी अभयपुर रेलवे स्टेशन पर आयुष उर्फ नीतीश अपने लगभग आठ सहयोगियों के साथ उसके डब्बे में सवार हो गया। इसके बाद मसूदन रेलवे स्टेशन पहुंचने पर नीतीश ने हथियार के बलपर उसे ट्रेन से नीचे उतरने को कहा और उसे अगवा कर लिया।

संबंधित खबरें

परिजनों को दी हत्या की धमकी

संबंधित खबरें

बताया गया है कि शशि को अगवा कर नीतीश उसे अपने एक रिश्तेदार के यहां कजरा के लखन गांव ले गया। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने शशि के परिजनों को फोन किया और अगवा बेटे को छोड़े जाने के एवज में बेटी को एक खास जगह पर भेजने की मांग रखी। फोन कर परिजन को बताया गया कि लड़की को नहीं लाया गया तो शशि की हत्या कर देगा। इसके बाद अपहृत युवक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और रेल पुलिस को दी और खुद भी अगवा युवक की तलाश में जुट गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed