Murder in UP : कानपुर देहात में बुजुर्ग और उसके बेटे की लिव-इन साथी की हत्या, वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस

Murder In UP : कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि इस घटना की सूचना पर पुलिस ने विमल द्विवेदी के दो बेटों- अक्षत द्विवेदी (18) और उसके सौतेले भाई ललित द्विवेदी (42) को हिरासत में ले लिया।

कानपुर में हत्‍या। (सांकेतिक फोटो)

Murder In UP : कानपुर देहात के अमरोधा कस्बे में बृहस्पतिवार को तड़के 83 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे की लिव इन साथी की धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक व्यक्तियों की पहचान राम प्रकाश द्विवेदी (83) और खुशबू (30) के रूप में की गई है। मृतक राम प्रकाश द्विवेदी का बेटा विमल द्विवेदी (63) इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया।

ऐसे समझें मामला

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि इस घटना की सूचना पर पुलिस ने विमल द्विवेदी के दो बेटों- अक्षत द्विवेदी (18) और उसके सौतेले भाई ललित द्विवेदी (42) को हिरासत में ले लिया। ये दोनों गिरफ्तारी से बचने के लिए हरियाणा या मध्य प्रदेश भागने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अक्षत और ललित, विमल के मकान में घुसे और राम प्रकाश तथा खुशबू की पिटाई की। इसके बाद इन्होंने दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया जिससे राम प्रकाश और खुशबू की मृत्यु हो गई। घटना के समय दिव्यांग व्यक्ति मुन्ना ने विमल को भागने का प्रयास करते हुए देखा और विमल के बड़े भाई को बुलाया जो पास ही एक मकान में रहते हैं।

अस्‍पताल में हालत गंभीर

End Of Feed