क्रिसमस और नया साल मनाने मसूरी जा रहे हैं तो ये जानकारी जरूरी है, वरना जाम के बीच गाड़ी में ही होगा Merry Christmas
क्रिसमस और New Year ये दोनों शब्द भले ही अभी टॉप ट्रेंडिंग में हो और आप भी इस मौके पर तीसरे ट्रेंडिंग शब्द मसूरी (Mussoorie) की ओर जाने का प्लान बना रहे हों। हम आपको चौथा ट्रेंडिंग वर्ड Mussoorie Traffic Plan के बारे में जानकारी दे रहे हैं। अगर यह जानकारी मिस कर दी तो सड़क पर रातें बितानी पड़ेंगी।
क्रिसमस और नए साल के लिए मसूरी का ट्रैफिक प्लान ये है
बुधवार 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) मनाने कहां जा रहे हो? अगर आप दिल्ली-एनसीआर या पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि में रहते हैं तो बहुत से लोगों का जबाव मसूरी होगा। हो भी क्यों नहीं, मसूरी है ही इतना खूबसूरत कि इसे 'पहाड़ों की रानी' (Queen of Hills) कहा जाता है। फिर सिर्फ क्रिसमस की ही बात नहीं है। यहां पर 26 से 30 दिसंबर तक विंटर कार्निवल (Winter Carnival) होगा और फिर 31 दिसंबर को न्यू-ईयर ईव (New Year's Eve) पर जोरदार पार्टी। ऐसे में अगर आपने और आपके दोस्तों ने भी मसूरी का प्लान बनाया है तो इसमें कोई गलत बात भी नहीं है। लेकिन, आपका प्लान न बिगड़े इसके लिए हम आपको अल्टरनेट रूट बता रहे हैं, ताकि ट्रैफिक जाम के कारण आपकी छुट्टियां बर्बाद न हो जाएं।
देहरादून जिला प्रशासन और पुलिस ने इस दौरान ट्रैफिक से निपटने के लिए एक पूरा ट्रैफिक प्लान (Mussoorie Traffic Plan) तैयार किया है। अगर आप इस ट्रैफिक प्लान के मुताबिक चले तो सड़क पर ट्रैफिक जाम के बीच क्रिसमस और नया साल मनाने को मजबूर होने से बच जाएंगे। चलिए आपको डिटेल ट्रैफिक प्लान के बारे में बताते हैं -
सड़कों पर भारी पुलिसबल तैनात
निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जिस आशारोड़ी चौक के पास खत्म होता है, वहां से और हरिद्वार-ऋषिकेश से मसूरी की ओर जाने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ने वन-वे ट्रैफिक प्लान बनाया है। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे जिले में 225 ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पर अच्छी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यहां मौजूद पुलिसकर्मी ट्रैफिक की समस्या होने पर डायवर्जन को कवर करेंगे। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले (Drunk and Driving) और तेज गाड़ी चलाने वालों (Over speeding) के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मसूरी में आसमान से नजर रखेगी पुलिस
SP के अनुसार ट्रैफिक को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर घोड़े पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। देहरादून और मसूरी में तीन जगहों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। देहरादून में 6 और मसूरी में 2 क्रेन हर समय तैनात रहेंगी, जो सड़क किनारे खड़ी होने वाली गाड़ियों को वहां से हटाएंगे। जिले में 24 जगहों पर अनाउंस सिस्टम लगा गए हैं। 536 स्मार्ट सिटी और 166 पुलिस कैमरा पूरे रूट पर नजर रखेंगे।
दिल्ली से मसूरी आने वाले पर्यटक इस रूट का इस्तेमाल करें
रुड़की और सहारनपुर से मोहंड का जंगल, आशारोड़ चौक, ISBT-शिमला बाई पास-सेंट जूट्स चॉक-बल्लूपुर चौक-गढ़ी कैंट तिराहा-अनारवाला तिराहा-जोहरी गांव-मसूरी रोड-कुथल गेट से मसूरी
हरिद्वार-ऋषिकेश से आने वाले वाहन
हरिद्वार और ऋषिकेश की तरफ से आने वाले वाहन हर्रावाला-मोहकमपुर फ्लाईवोर-जोगीवाला-यू-टर्न लेकर कैलाश अस्पताल-6 नंबर ब्रिज-रिंग रोड-लाडपुर तिराहा-सहस्त्रधारा क्रॉसिंग-IT पार्क-किरसाली चौक-साई मंदिर तिराहा-मसूरी डायवर्जन-कुथलगेट से मसूरी की ओर जाएंगे। इस ए प्लान के अलावा और बी प्लान भी है। B प्लान के अनुसार हरिद्वार से आने वाले वाहन नेपाली फार्म तिराहा-भनियावाला तिराहा-एयरपोर्ट तिराहा-ठानो रोड-महाराणा प्रताप चौक-लाडपुर तिराहा-सहस्त्रधारा क्रॉसिंग-IT पार्क-किरसाली चौक-साई मंदिर तिराहा-मसूरी डायवर्जन-कुथलगेट से मसूरी की ओर जाएंगे।
दिल्ली वापसी का रास्ता
मसूरी में एंजॉय करने के बाद जब आप अपने घर की ओर वापस लौटेंगे तो आप जाम में न फंसें, इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है। मसूरी से दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार और विकासनगर की ओर जाने वाले यात्रियों को यहां बताए गए रूट को फॉलो करना चाहिए -
मसूरी-कुथल गेट-ओल्ड मसूरी रोड-राजपुर-साई मंदिर-किरसाली चौक-IT पार्क-तपोवन बाईपास रोड-नालापानी चौक-तपोवन गेट-लाडपुर तिराहा-नंबर 6 ब्रिज-जोगीवाला से ऋषिकेश और हरिद्वार की ओर जाएंगे।
18 जगह बेरियर और 18 डायवर्जन प्वाइंट
देहरादून में आशारोड़ी चौक से मसूरी और वापस ठानो तिराहे तक कुल 18 जगह बेरियर प्वाइंट बनाए गए हैं। मसूरी जाने वाले रूट पर 18 जगह ट्रैफिक डायवर्जन भी है। चलिए सबके बारे में जानते हैं -
18 बेरियर यहां हैं | 18 डायवर्जन इन जगहों पर हैं |
आशारोड़ी (Asharodi) | शिमला बाईपास चौक (Shimla Bypass Chowk) |
कुथलगेट (Kuthalgate) | सेंट जूट्स तिराहा (St. Jutes Tiraha) |
किरसाली चौक (Kirsali Chowk) | कमला पैलेस (Kamala Palace) |
सहस्त्रधारा क्रॉसिंग (Sahastradhara Crossing) | बल्लूपुर चौक (Ballupur Chowk) |
महाराणा प्रताप चौक (Maharana Pratap Chowk) | कैंट तिराहा (Cantt Tiraha) |
जोगी चौक (Jogiwala Chowk) | सीएसडी तिराहा (CSD Tiraha) |
बंगाली कोठी तिराहा (Bengali Kothi Tiraha) | कुथलगेट (Kuthalgate) |
आईएसबीटी (ISBT) | साई मंदिर तिराहा (Sai Mandir Tiraha) |
हर्रावाला चौक (Harrawala Chowk) | मसूरी डायवर्जन (Mussoorie Diversion) |
नटराज चौक (Nataraj Chowk) | ओल्ड राजपुर रोड तिराहा (Old Rajpur Road Tiraha) |
रानीपोखरी तिराहा (Ranipokhari Tiraha) | आईटी पार्क तिराहा (IT Park Tiraha) |
बैराज तिराहा (Barrage Tiraha) | तपोवन तिराहा (Tapovan Tiraha) |
श्यामपुर फाटक (Shyampur Phatak) | लाडपुर तिराहा (Ladpur Tiraha) |
नेपाली फार्म (Nepali Farm) | जोगीवाला चौक (Jogiwala Chowk) |
छिदरवाला (Chhidarwala) | कैलाश अस्पताल कट (Kailash Hospital Cut) |
एयरपोर्ट तिराहा (Airport Tiraha) | भानियावाला तिराहा (Bhaniyawala Tiraha) |
भोगपुर तिराहा (Bhogpur Tiraha) | एयरपोर्ट (Airport) |
ठानो तिराहा (Thano Tiraha) | कार्गी चौक (Kargi Chowk) |
मसूरी में पहली बार शटल सेवा
क्रिसमस और नए साल के अवसर पर मसूरी में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यहां पहली बार शटल सर्विस शुरू की जा रही है। यात्रियों को किंग्सक्रैग, गज्जी और कुथल गेट से शटल सर्विस मिलेगी। बता दें कि मसूरी में कुल 12 जगहों पर पार्किंग की सुविधा मौजूद है, जहां पर 3065 कारें, 20 बसें और 100 दो पहिया वाहन पार्क हो सकते हैं। अगर मसूरी की यह 12 पार्किंग फुल हो जाएंगी तो पर्यटकों को शटल सर्विस के जरिए मसूरी पहुंचाया जाएगा। पार्किंग के बारे में रियल टाइम जानकारी के लिए पार्किंग एप बनाई गई है। यहां के होटल व्यवसाईयों को पार्किंग ऐप के जरिए लगातार जानकारी दी जाएगी।
पार्किंग की व्यवस्था
मसूरी में किंग्सक्रैग से लाइब्रेरी और पिक्चर पैलेस की ओर आने वाला ट्रैफिक बिल्कुल नॉर्मल रहेगा और किसी तरह की कोई पाबंदी इस ट्रैफिक पर नहीं होगी। हालांकि मसूरी में 70 फीसद पार्किंग कैपेसिटी भर जाने के बाद प्लान बी को लागू किया जाएगा।
क्या है पार्किंग का प्लान बी?
किंग्सक्रैग में 550 वाहनों की पार्किंग क्षमता है। इस प्लान के तहत शटल सेवा शुरू की जाएगी। मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को किंग्सक्रैग में ही रोककर यहां से पर्यटकों को उनके होटल का गंतव्य स्थान तक शटल से पहुंचाया जाएगा। अगल किंग्सक्रैग में 550 गाड़ियों की पार्किंग भी फुल हो जाती है तो फिर प्लान सी को लागू किया जाएगा।
प्लान सी और प्लान डी क्या हैं?
किंग्सक्रैग की पार्किंग फुल होने के बाद वाहनों को गज्जी में ही रोका जाएगा। यहां पर 500 गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा है। यहां गज्जी बैंड से पर्यटकों को शटल सर्विस के जरिए मसूरी तक पहुंचाया जाएगा। गज्जी में भी पार्किंग फुल होने के बाद प्लान डी की तरफ आगे बढ़ा जाएगा। इसके तहत गाड़ियों को कुथल गेट पर ही रोक दिया जाएगा। यहां पर 1000 गाड़ियों के लिए पार्किंग उपलब्ध है। यात्रियों को अपनी गाड़ी यहां पार्क करने के बाद शटल सेवा से मसूरी पहुंचना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited