क्रिसमस और नया साल मनाने मसूरी जा रहे हैं तो ये जानकारी जरूरी है, वरना जाम के बीच गाड़ी में ही होगा Merry Christmas

क्रिसमस और New Year ये दोनों शब्द भले ही अभी टॉप ट्रेंडिंग में हो और आप भी इस मौके पर तीसरे ट्रेंडिंग शब्द मसूरी (Mussoorie) की ओर जाने का प्लान बना रहे हों। हम आपको चौथा ट्रेंडिंग वर्ड Mussoorie Traffic Plan के बारे में जानकारी दे रहे हैं। अगर यह जानकारी मिस कर दी तो सड़क पर रातें बितानी पड़ेंगी।

क्रिसमस और नए साल के लिए मसूरी का ट्रैफिक प्लान ये है

बुधवार 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) मनाने कहां जा रहे हो? अगर आप दिल्ली-एनसीआर या पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि में रहते हैं तो बहुत से लोगों का जबाव मसूरी होगा। हो भी क्यों नहीं, मसूरी है ही इतना खूबसूरत कि इसे 'पहाड़ों की रानी' (Queen of Hills) कहा जाता है। फिर सिर्फ क्रिसमस की ही बात नहीं है। यहां पर 26 से 30 दिसंबर तक विंटर कार्निवल (Winter Carnival) होगा और फिर 31 दिसंबर को न्यू-ईयर ईव (New Year's Eve) पर जोरदार पार्टी। ऐसे में अगर आपने और आपके दोस्तों ने भी मसूरी का प्लान बनाया है तो इसमें कोई गलत बात भी नहीं है। लेकिन, आपका प्लान न बिगड़े इसके लिए हम आपको अल्टरनेट रूट बता रहे हैं, ताकि ट्रैफिक जाम के कारण आपकी छुट्टियां बर्बाद न हो जाएं।

देहरादून जिला प्रशासन और पुलिस ने इस दौरान ट्रैफिक से निपटने के लिए एक पूरा ट्रैफिक प्लान (Mussoorie Traffic Plan) तैयार किया है। अगर आप इस ट्रैफिक प्लान के मुताबिक चले तो सड़क पर ट्रैफिक जाम के बीच क्रिसमस और नया साल मनाने को मजबूर होने से बच जाएंगे। चलिए आपको डिटेल ट्रैफिक प्लान के बारे में बताते हैं -

सड़कों पर भारी पुलिसबल तैनात

End Of Feed