मुजफ्फरनगर : मतगणना की तैयारी जोरों पर, संवेदनशील इलाकों में जुलूस पर बैन

Muzaffarnagar: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की यह लोकसभा सीट संवेदनशील इलाकों में आती है। यहां 4 जून को मतगणना की तैयारियां जोरों पर हैं। एसएसपी ने बैठक करके अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। QRT को तैयार रखा गया है। संवेदनशील इलाकों में विजयी जुलूस पर प्रतिबंध होगा और मतगणना केंद्र व आसपास ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।

Muzaffarnagar-Election

मुजफ्फरनगर में 4 जून की मतगणना के लिए प्रशासन तैयार

मुजफ्फरनगर : आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) का परिणाम घोषित किया जाएगा। सातवें और अंतिम चरण का मतदान अभी बाकी है, जो 1 जून को होगा। उसके बाद हर किसी की नजर 4 जून पर होगी। मतदान की तैयारियां अभी से जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फनरगर लोकसभा सीट हमेशा ही चर्चा में रहती है। इस बार भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान (Sanjeev balyan) ने लगातार तीसरी बार यहां से चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है। लेकिन उनकी यह मेहनत कितना रंग दिखाएगी यह 4 जून को ही पता चलेगा। चार जून को यह भी पता चल जाएगा कि विपक्ष गठबंधन की तरफ से सपा उम्मीदवार हरेंद्र मलिक (Harendra Malik) क्या संजीव बालयान का विजय रथ रोक पाएंगे या नहीं। चलिए जानते हैं मतगणना को लेकर मुजफ्फरनगर में क्या तैयारियां हैं -

पुलिसकर्मियों को निर्देशआगामी 4 जून 2024 को मतगणना को लेकर मुजफ्फरनगर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने गुरुवार को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश भी दिया की वह मतगणना के दौरान पूरी सतर्कता के साथ निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

मोबाइल फोन पर प्रतिबंध

4 जून को मतगणना के समय कोई भी व्यक्ति मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन नहीं लेकर जा पाएगा। मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध के साथ ही पहचान पत्र वालों को ही मतदान केंद्र पर एंट्री दी जाएगी। SSP ने अपने अधिनस्थों से कहा कि मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम में पूरी सतर्कता बरतें, ताकि मतगणना निष्पक्षता और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके। मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सभी उम्मीदवारों के एजेंटों की भी तलाशी ली जाएगी।

जुलूस में अप्रिय घटना न हो

मतगणना का रिजल्ट सामने आने के बाद जीतने वाले उम्मीदवार के समर्थन में विजयी जुलूस भी निकाले जा सकते हैं। ऐसे में एसएसपी ने कहा कि इस दौरान हर संभव प्रयत्न करना है कि कोई भी अप्रिय घटना न हो। उन्होंने थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर गश्त व पिकेट की व्यवस्था सुनिश्चित करें और जुलूस न निकलने दें।

ड्रोन कैमरों से निगरानी

मतगणना केंद्र के आसपास ड्रोन कैमरों से हर समय निगरानी की जाएगी। किसी भी तरह की आकस्मिक घटना से निपटने के लिए QRT रिजर्व टीम का गठन भी कर दिया गया है, जो दंगा नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित होगी। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी लगातार नजर रखी जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited