Muzaffarnagar Bus Accident: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पलटी दो बस, एक की मौत और 17 लोग घायल
मुजफ्फरपुर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दो बसों के पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। ये बस राजस्थान से हरिद्वार जा रही थी। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मुजफ्फरपुर में दो बसें पलटी
- मुजफ्फरपुर में दो बसें पलटी
- हादसे में बस ड्राइवर की मौत
- ई-रिक्शा से टक्कर बचाने के दौरान हादसा
Muzaffarnagar Bus Accident: मुजफ्फरनगर में दो बसों के पलटने से भीषण हादसा हो गया। जिसमें बस ड्राइवर की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
एक बस खाई में गिरी
शनिवार को दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर दो बसें पलट गईं। इस दौरान एक बस के सड़क किनारे खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बस चालक राम गोपाल (35) के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ें - गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, विदेशी नागरिकों से करते थे ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान से हरिद्वार जा रही थी बस
क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब एक बस के चालक ने ई-रिक्शे से टक्कर से बचने के लिए ब्रेक लगाए, जिसके बाद दूसरी बस के चालक ने भी ब्रेक लगाए, जिससे बस पलट गई। पुलिस ने बताया कि पहली बस सड़क किनारे खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि दोनों बसें राजस्थान से हरिद्वार जा रही थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited