Muzaffarpur News: मोबाइल विक्रेता को बदमाशों ने मारी गोली, लूटपाट का विरोध करने पर किया हमला

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक मोबाइल विक्रेता को लूटने का प्रयास किया गया है। उसके द्वारा विरोध करने वाले बदमाशों ने उसे गोली मार दी। फिलहाल घायल मोबाइल विक्रेता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बाइक की लूटपाट का विरोध करने वाले मोबाइल विक्रेता को मारी गोली

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गोली मारने की एक घटना सामने आई है। ये घटना सदर थाना क्षेत्र की है, जहां बदमाशों ने एक मोबाइल फोन विक्रेता को गोली मार दी। गोली लगने से ये विक्रेता घायल हो गया है। बता दें कि गोली मारने का ये मामला दीघरा पुल के पास हुआ था। जानकारी के अनुसार मोबाइल विक्रेता के साथ लूटपाट करने के मकसद से आए थे बदमाश। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लूटपाट करने के लिए मोबाइल विक्रेता को मारी गोली

मुजफ्फरपुर जिले में स्थित सदर थाना क्षेत्र में मोबाइल विक्रेता राजेश कुमार रात को अपना काम खत्म कर दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी कर रहे थे। दुकान बंद करते हुए वह मोबाइल पर अपनी पत्नी से बात कर रहे थे। इसी दौरान दुकान बंद करके जब वह बाहर निकले तो बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और उनसे उनकी बाइक छीनने का प्रयास करने लगे। राजेश कुमार के विरोध करने पर उन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। उस पूरी घटना के दौरान फोन पर बात सुन रही पत्नी दौड़ कर दुकान पर पहुंची और अपने पति को अस्पताल में भर्ती कराया।

इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए राजेश कुमार पत्नी शोभा देवी ने बताया कि राजेश कुमार दुकान बंद करते हुए मोबाइल पर उनसे बात कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने गोली लगने की आजाव सुनी और वह तुरंत दुकान पहुंची। उन्होंने आगे बताया कि बदमाशों बाइक लूटने का प्रयास कर रहे थे। बाइक की चाबी मांगने पर नहीं देने के कारण उन्होंने गोली चला दी। इस मामले पर सदर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना गुरुवार की रात की है। उन्होंने आगे बताया कि बाइक छीनने में असफल प्रयास पर गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दें कि गोली लगने के घायल हुए राजेश कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

End Of Feed