अजमेर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, अवैध कब्जों पर चला नगर निगम का बुलडोजर

ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन गुरुवार को दरगाह क्षेत्र में अचानक हुई कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया। नगर निगम की टीम ने दरगाह थाना पुलिस के साथ मिलकर दरगाह क्षेत्र में चल रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया-

सांकेतिक फोटो

Ajmer News: अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स की तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच दरगाह क्षेत्र में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर निगम की टीम ने दरगाह थाना पुलिस के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य नालियों और सड़कों पर हुए अवैध कब्जे को हटाना था, ताकि उर्स के मौके पर क्षेत्र में स्वच्छता और सुव्यवस्था बनी रहे।

मामले में जवाबी शिकायत भी दर्ज

पुलिस ने बुधवार को घटना के समय मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया था। हालांकि, उन्होंने एक समूह द्वारा हमला करने के मामले में जवाबी शिकायत भी दर्ज कराई। शिकायत में विधायक मुनिरत्ना ने कहा कि यह कृत्य उन पर हमला करने और उनकी हत्या करने की साजिश का हिस्सा था।

End Of Feed