अजमेर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, अवैध कब्जों पर चला नगर निगम का बुलडोजर
ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन गुरुवार को दरगाह क्षेत्र में अचानक हुई कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया। नगर निगम की टीम ने दरगाह थाना पुलिस के साथ मिलकर दरगाह क्षेत्र में चल रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया-
सांकेतिक फोटो
Ajmer News: अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स की तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच दरगाह क्षेत्र में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर निगम की टीम ने दरगाह थाना पुलिस के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य नालियों और सड़कों पर हुए अवैध कब्जे को हटाना था, ताकि उर्स के मौके पर क्षेत्र में स्वच्छता और सुव्यवस्था बनी रहे।
मामले में जवाबी शिकायत भी दर्ज
पुलिस ने बुधवार को घटना के समय मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया था। हालांकि, उन्होंने एक समूह द्वारा हमला करने के मामले में जवाबी शिकायत भी दर्ज कराई। शिकायत में विधायक मुनिरत्ना ने कहा कि यह कृत्य उन पर हमला करने और उनकी हत्या करने की साजिश का हिस्सा था।
अंडों में भरे हुए थे एसिड और हानिकारक रासायनिक पदार्थ
घटना के बाद विधायक मुनिरत्ना को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए अंडों में एसिड और हानिकारक रासायनिक पदार्थ भरा हुआ था।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद विधायक मुनिरत्ना ने कहा था कि डॉक्टर्स ने उन्हें दवाइयां दी, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन पर फेंके गए अंडों में कोई एसिड था, तो उन्होंने कहा, "पुलिस विभाग कठपुतली की तरह काम कर रहा है और वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में विस्तार से बात करेंगे।"
विधायक मुनिरत्ना पर लगाए गए आरोप
इस घटना के बारे में बेंगलुरू के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हनुमंतरायप्पा ने कहा, "विधायक मुनिरत्ना एक बेकार व्यक्ति हैं और वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन पर बलात्कार के आरोप हैं और हनी ट्रैप के जरिए विरोधियों को एचआईवी संक्रमित करने की कोशिश करने का आरोप है। मामले को भटकाने के लिए उन्होंने यह नाटक किया।"
हनी ट्रैप कर महिलाओं का शोषण और ब्लैकमेल का आरोप
मुनिरत्ना पर हनी ट्रैप कर महिलाओं का शोषण और ब्लैकमेल करने का आरोप है। वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस बात का पता चला कि कार्यक्रम में मुनिरत्ना आ रहे हैं तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने पहले मुनिरत्ना की कार पर अंडे फेंके और इसके बाद जब लक्ष्मीदेवी नगर इलाके में वे अपने समर्थकों के साथ पैदल चल रहे थे, तब उनके सिर पर भी अंडा मारा था।
आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस बात से नाराज मुनिरत्ना कंटीरवा स्टूडियो के सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे। पुलिस ने जब उनसे विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर वह माने और वहां से उठने को तैयार हुए। उनके वहां से जाने के बाद उनके समर्थकों और कांग्रेस समर्थकों के बीच बहस और हाथापाई होने लगी।
पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों पक्षों को खदेड़ा
पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों पक्षों के लोगों को वहां से खदेड़ा और मामले को शांत कराया था। बता दें, फिल्म निर्माता से राजनेता बने मुनिरत्ना नायडू भाजपा के विधायक हैं। मुनिरत्ना पूर्व में कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। 2021 से 2023 तक वह कर्नाटक के सांख्यिकी मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।
आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited