Nagpur: नागपुर में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने 9 लोगों को कुचला; 2 की मौत, 7 घायल
नागपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार से चल रहे कार चालक ने अपना नियंत्रण को दिया। जिससे फुटपाथ पर सो रहे 9 बंजारों इसका शिकार हो गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 7 घायलों का इलाज चल रहा है-
नागपुर में कार दुर्घटना में 2 की मौत
Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार से चल रहे कार चालक ने अपना नियंत्रण को दिया। जिससे फुटपाथ पर सो रहे 9 बंजारों इसका शिकार हो गए, जिसमें से 1 की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार देर रात की है। जहां बेकाबू कार सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बेकाबू कार ने 9 लोगों को कुचला
जानकारी के अनुसार रविवार रात साढ़े 12 बजे के बाद उमरेड रोड पर एक कार नागपुर की ओर आ रही थी। जहां टोल बूथ से गुजरते समय तेज रफ्तार कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया। वहीं सड़क से सटे फुटपाथ पर चढ़ गई। उस फुटपाथ पर मिट्टी के बर्तन बेचने वाले बंजारा परिवार के 9 लोग सो रहे थे। जिनमें तीन महिलाएं, चार बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। बेकाबू कार इन सभी लोगों को कुचलते हुए निकल गई।
ये भी पढ़ें-वाराणसी के दौरे पर पीएम मोदी, आज किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त करेंगे जारी
पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें से दो पीड़ितों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में आरोपी कार चालक भूषण लांजेवार को वाठोडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कुल 6 आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited