Nagpur Solar Company Blast: सोलर कंपनी में भयंकर धमाका, 9 लोगों की दर्दनाक मौत
महाराष्ट्र के नागपुर स्थित सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में ब्लास्ट होने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं, तीन लोग घायल हैं। मृतकों के परिजनों को शिंदे सरकार पांच-पांच लाख रुपये देगी।
नागपुर के सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में ब्लास्ट
नागपुर: जिले के बाजार गांव स्थित सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के समय यह ब्लास्ट हुआ है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल, मरने वालों में 6 महिलाएं और 3 पुरुष समेत 9 लोग शामिल बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है। एसपी नागपुर ग्रामीण हर्ष पोद्दार ने यह जानकारी दी है।
अधिकारियों के मुताबिक, यह सोलर कंपनी नागपुर में अमरावती रोड पर बाजार गांव में स्थित है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमाका रविवार की सुबह 9 बजे उस वक्त हुआ जब एक्सप्लोज़िव पैक किए जाने का काम चल रहा था। यह ब्लास्ट बहुत तेज था, जिससे वहां मौजूद मजदूर गंभीर रूप से जल गए। इस हादसे में 9 लोगों की मौत के साथ तीन लोग घायल हैं। घटना के बाद मजदूरों के परिजन भी बड़ी संख्या में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी के मुख्य गेट पर आकर इकट्ठा हो गए हैं। बचाव राहत के लिए टीमें कार्य कर रही हैं।
डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने जताई संवेदना
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने ट्विट कर घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने लिखा कि नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट में 6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई। यह एक कंपनी है जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। इसमें नागपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।" लगातार संपर्क में हैं और आईजी, एसपी और कलेक्टर मौके पर हैं। राज्य सरकार इस घटना में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देगी।
सोलर इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ महाप्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना उस इमारत में हुई, जहां कोयला खदानों में इस्तेमाल होने वाले ‘बूस्टर’ का उत्पादन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब उत्पादों को सील किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया, नौ लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि घायल श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी श्रमिकों को इमारत से निकाल लिया गया है।
इनकी हुई मौत
अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन कर्मचारियों के साथ पुलिस और प्रशासन के कर्मी मौके पर हैं। सूत्रों ने बताया कि इस फैक्टरी में कोयला खनन में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक बनाए गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान युवराज चारोडे, ओमेश्वर माचिरके, मीता उइके, आरती सहारे, स्वेताली मारबते, पुष्पा मनापुरे, भाग्यश्री लोनारे, रुमिता उइके और मौसम पटले के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया कि घायल श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने कहा कि प्राधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस विस्फोट से कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की गहन जांच की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Vande Bharat: गोरखपुर में वंदे भारत के डिपो निर्माण का प्रस्ताव तैयार, 17 नई ट्रेनें भर सकती हैं फर्राटा
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी
मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी! इस रूट पर बस किराये में 50 % कटौती; अब खर्च करने होंगे इतने रुपये
Mumbai में ठेकेदार पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, मची अफरा-तफरी
दिल्ली-एनसीआर में फिर GRAP-3 लागू, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध; क्या खुला रहेगा क्या रहेगा बंद?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited