Nagpur News: शादी की खुशियों में मातम का शोर, कार एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में शादी से वापस आ रही एक कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इतना ही नहीं हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

नागपुर कार हादसे में 6 लोगों की मौत

नागपुर: जिले में शुक्रवार की रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक शादी समारोह से वापस आ रही कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इतना ही नहीं हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को नागपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह एक्सीडेंट रात 1 बजकर 30 मिनट के आसपास हुआ। आमने-सामने की भिड़ंत होने से स्कॉर्पियो में बैठे 6 लोगों की मृत्यु हो गई । मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे।

संबंधित खबरें

ऐसे हुआ हादसा

ये दर्दनाक हादसा नागपुर में काटोल के सोनखांब गांव के पास शालिमार फैक्ट्री के सामने हुआ, जहां कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। काटोल पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सुशांत मेश्राम ने बताया कि यह ये एक्सीडेंट शुक्रवार की रात 1:30 बजे के आसपास हुआ है। दोनों वाहन तेज गति में थे और आमने-सामने की टक्कर होने से कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें कि नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे में अब तक इस पर हुए सड़क हादसों में कम से कम 142 लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed