Nagpur Accident News: नागपुर में भीषण सड़क हादसा, रील बनाना पड़ा महंगा; दो लोगों की मौत
Nagpur Accident News: नागपुर में रैश ड्राइविंग के कारण एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक नशे की हालत में थे और रील बना रहे थे। तभी कार अनियंत्रित हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।
नागपुर में भीषण सड़क हादसा
Nagpur Accident News: नागपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना का चौंकाने देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कार में सवार 5 युवक अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाकर आ रहे थे। इन युवकों के सिर पर रील बनाने का ऐसा खुमार चढ़ा कि कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
रील बनाने के चक्कर में हुई सड़क दुर्घटना
नागपुर में रील बनाने की चक्कर में हुए एक्सीडेंट की वीडियो में देखा जा सकता है किस तरीके से कर में बैठकर युवक ड्राइविंग कर रहे हैं। इन सभी युवाओं की उम्र 19 से 20 साल की बीच बताई जा रही है। बता दें कि कार में 5 युवक सवार थे। रील बनाने के की चक्कर में रैश ड्राइविंग कर रहे थे। ऐसे में कार के अनियंत्रित हो गई और बैरिकेड से टकरा गई। उसके बाद गाड़ी तीन से चार बार पलटी। इस सड़क दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। ये एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि इसमें दो युवकों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने मृतकों और घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया।
ये भी पढे़ें - Delhi Crime: भजनपुरा में जिम मालिक की हत्या, चाकू से चेहरे पर किया 21 बार वार
सड़क दुर्घटना में दो की मौत
पुलिस ने बताया कि सभी युवक अपने एक मित्र की जन्मदिन पार्टी मनाकर आ रहे थे, यह दुर्घटना सुबह 2:30 बजे नागपुर रोड पर हुई। पुलिस ने बताया कि युवक घर में किसी को बिना बताए कार लेकर निकले थे। शराब की पार्टी करने के बाद, वह बिरयानी खाने की इच्छा के साथ बिरयानी की खोज में थे। मौज-मस्ती के माहौल में तेज म्यूजिक बजाते हुए गाड़ी चला रहे थे। तभी नियंत्रण खोने के कारण उनका एक्सीडेंट हो गया।
नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती तीन युवकों में से दो की हालत में मामूली सुधार हुआ है। एक की अवस्था चिंताजनक है और दो की मृत्यु हो गई है। युवक कार में बैठकर रील बना रहे थे और गलत तरीके से गाड़ी चला रहे थे। गाड़ी के आउट ऑफ कंट्रोल होने के कारण ये दुर्घटना हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Guwahati-Ahmedabad Flight: अब रोजाना सीधे गुवाहाटी से अहमदाबाद के लिए मिलेगी फ्लाइट, जानें क्या है टाइम शेड्यूल
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
Mahakumbh:आस्था की डुबकी लगाने के लिए दिल्ली से कुछ यूं पहुंचें महाकुंभ, जानें क्या हैं व्यवस्थाएं
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited