Nagpur Accident News: नागपुर में भीषण सड़क हादसा, रील बनाना पड़ा महंगा; दो लोगों की मौत

Nagpur Accident News: नागपुर में रैश ड्राइविंग के कारण एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक नशे की हालत में थे और रील बना रहे थे। तभी कार अनियंत्रित हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।

नागपुर में भीषण सड़क हादसा

Nagpur Accident News: नागपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना का चौंकाने देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कार में सवार 5 युवक अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाकर आ रहे थे। इन युवकों के सिर पर रील बनाने का ऐसा खुमार चढ़ा कि कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

रील बनाने के चक्कर में हुई सड़क दुर्घटना

नागपुर में रील बनाने की चक्कर में हुए एक्सीडेंट की वीडियो में देखा जा सकता है किस तरीके से कर में बैठकर युवक ड्राइविंग कर रहे हैं। इन सभी युवाओं की उम्र 19 से 20 साल की बीच बताई जा रही है। बता दें कि कार में 5 युवक सवार थे। रील बनाने के की चक्कर में रैश ड्राइविंग कर रहे थे। ऐसे में कार के अनियंत्रित हो गई और बैरिकेड से टकरा गई। उसके बाद गाड़ी तीन से चार बार पलटी। इस सड़क दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। ये एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि इसमें दो युवकों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने मृतकों और घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया।

End Of Feed