Nainital Forest Fire: नैनीताल जंगल में लगी आग हुई विकराल, हाईकोर्ट कॉलोनी पर मंडराया खतरा, बुलाई गई सेना

Nainital Forest Fire: नैनीताल जंगल में लगी आग ने विकराल रूप लिया है। तेजी से बढ़ती आग नागरिक क्षेत्र हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंच गई है। आग पर काबू पाने के लिए सेना के जवान और वन विभाग के अधिकारी प्रयास कर रहे हैं।

Nainital Forest Fire

नैनीताल जंगल में लगी आग हुई विकराल

Nainital Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य के करीब 31 हिस्सों से जंगल में आग लगने की खबर सामने आई है। जंगल में आग लगने से 33.34 हेक्टेयर वन की भूमि नष्ट हो गई है। इस बीच नैनीताल जंगल में बढ़ते आग ने विकराल रूप ले लिया है। आग लगने की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने और सभी विभागों के साथ समन्वय करके आग को फैलने से रोकते पर और जल्द से जल्द काबू पाने के निर्देश दिए गए हैं। नैनीताल के जंगल में लगी आग ने भयावह रूप ले लिया और तेजी से फैलते हुए ये आग पाइंस क्षेत्र में स्थित हाई कोर्ट कॉलोनी तक पहुंच गई। नैनीताल के जंगल में लगी आग न केवल हाई कोर्ट कॉलोनी के लोग के लिए खतरा बनी गई है बल्कि इससे यातायात भी अधिक प्रभावित हुआ।

नैनीताल जंगल में लगी आग से हाई कोर्ट कॉलोनी तक पहुंचने की सूचना प्राप्त कर वन विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। उनके सहयोग के लिए और लोगों को बचाने के लिए सेना के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग को फैलने से रोक करने के लिए और उस पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर से मदद ली जा रही है।

ये भी पढ़ें - नैनीताल में जल संकट की आहट, घर रहा झील का जलस्तर, कई कामों पर लगाई गई रोक

हेलीकॉप्टर से किया जा रहा है जल छिड़काव

पिछले 36 घंटे से नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए भारतीय वायु सेवा का सहारा लिया जा रहा है। भारतीय वायु सेना के एम आई -17 हेलीकॉप्टर ने नैनीताल,भीमताल और सात ताल झील का हवाई निरीक्षण कर हेलीकॉप्टर की बकेट में पानी भरने का स्थान चिन्हित किया और पानी भरने के बाद जंगल में डालने का काम शुरू कर दिया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने बताया क्षेत्र का हवाई निरीक्षण करने के बाद अब हेलीकॉप्टर सुबह जंगल की आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है

बता दें कि नैनीताल के वायु सेना केंद्र लडियाकाटा क्षेत्र में बीती रात से तेज आग लगी है जिसे बुझाने के लिए वन विभाग और दमकल कर्मी लगातार मशक्कत कर रहे हैं। वायु सेवा के रडार और जंगल में तेजी से बढ़ ही आग को देखते हुए अब भारतीय वायु सेना को आग बुझाने के लिए अपने हेलीकॉप्टर को भेजना पड़ा।

आग की चपेट में आया खाली पड़ा एक मकान

घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाइंस के पास स्थित एक खाली पड़ा मकान आग की चपेट में आ गया है। आग तेजी से हाई कोर्ट कॉलोनी तरफ बढ़ते हुए इमारतों के करीब पहुंच गई है। फिलहाल कॉलोनी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आपको बता दें कि पाइंस के पास भारतीय सेना के संवेदनशील इलाका भी है। जंगलों में लगी आग के वहां पहुंचने की आशंका को देखते हुए इसपर जल्द से जल्द काबू पाने के प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही बढ़ती आग को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए नैनी झील में बोटिंग पर भी रोक लगा दी गई है। नैनीताल के जंगलों में लगी आग भूमियाधर, ज्योलिकोट, नारायण नगर, भवाली, रामगढ़ और मुक्तेशवर इलाके के जंगलों तक फैल गई है।

आग पर काबू पाने के लिए मनोरा रेंज के कर्मियों तैनात

नैनीताल जंगल में लगी आग के हाई कोर्ट कॉलोनी में पहुंचने की घटना पर अधिक जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कहा कि आग बुझाने के लिए मनोरा रेंज के 40 कर्मियों के साथ दो वन रेंजरों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें - एक फोन से दूर होगी गलत बिल, पानी न आने, गंदे पानी और सीवर से जुड़ी समस्याएं, देखिए सभी हेल्पलाइन, Whatsapp नंबर

कुमाऊं और गढ़वाल में बड़ी आग लगने के मामले

वन विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र से आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है। बुलेटिन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुमाऊं क्षेत्र में जंगल में आग लगने की 26 घटनाएं सामने आई है, वहीं गढ़वाल में 5 घटनाएं सामने आई है। पिछले साल से अभी तक की बात करें को 1 नवंबर से अभी तक में राज्य में कुल 575 आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है, जिसका प्रभाव 689.89 हेक्टेयर वन क्षेत्र पर पड़ा है। इससे राज्य को करीब 14 लाख रुपये तक का नुकसान झेलना पड़ा।

रुद्रप्रयाग में आग लगाने के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड में बढ़ते आग लगने के मामले के बीच पुलिस ने जखोली और रुद्रप्रयाग क्षेत्र में जंगल में आग लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेजा। जंगल में बढ़ते आग के मामले की तह तक जाने के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसने कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को पकड़ा है। टीम ने बताया कि ये आरोपी जंगल में आग लगाते हुए पकड़े गए थे। आग लगने का कारण जानने के लिए पूछताछ की गई तो मालूम हुआ की भेड़ों को चराने के लिए नई घास उगाने के लिए आग लगाई गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited