नंदा देवी के डोले के दौरान टूटी रेलिंग, नैनी झील में गिरे लोग; सामने आया चौका देने वाला Video
Nainital News: नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव के अंतिम दिन में माता के डोले में शामिल भक्तों की भीड़ के कारण ग्रैंड होटल के पास रेलिंग टूट गई। रेलिंग टूटने के कारण कई लोग नैनी झील में गिर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर लिया है।

नंदा देवी के डोले के दौरान टूटी रेलिंग, नैनी झील में गिरे लोग
Nainital News: उत्तराखंड के सरोवर नगरी नैनीताल में नंदा देवी के डोले के दौरान भक्तों की भारी संख्या पहुंची। इस दौरान भार बढ़ने से ग्रैंड होटल के पास रेलिंग टूट गई, जिससे कई लोग नैनी झील में गिर गए। इस घटना से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और झील में गिरे लोगों को रेस्क्यू किया गया। इसकी एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें लोगों को बचाते हुए दिखाया गया है।
रेलिंग टूटने से झील में गिरे कई लोग
नैनीताल जिले में 8 सितंबर को नंदा देवी महोत्सव की शुरुआत हुई। महोत्सव 15 सितंबर तक चला। बता दें कि माता के डोले के नगर भ्रमण के साथ उत्सव संपन्न होता है। इस दौरान भारी संख्या में भक्तों की भीड़ नंदा देवी के डोले के लिए एकत्रित हुई। नंदा देवी का डोला जैसे ही मां नयना देवी मंदिर परिसर से निकलकर लोवर मॉल रोड होते हुए तल्लीताल की तरफ जा रहा था। डोले में शामिल लोगों की संख्या अधिक होने के कारण ग्रैंड होटल के पास दर्शन करने आए कई भक्त दब गए। भार अधिक होने के कारण वहां लगी रेलिंग भी टूट गई, जिसमें कई लोग झील में गिर गए। वहीं झील में गिर रहे कई लोगों को अन्य लोगों ने गिरने से बचाया और हाथ पकड़कर बाहर खींचा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को रेस्क्यू किया गया है। झील में गिरने वाले लोगों में एक महिला भी शामिल थी। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Aaj ka Mausam 4 July 2025 LIVE: पहाड़ों पर बढ़ेगी बारिश, यूपी-बिहार के कई जिलों में अलर्ट, राजस्थान भी बरस रहे बादल

Washim: महाराष्ट्र के वाशिम में तेज रफ्तार का कहर; समृद्धि महामार्ग पर कार पलटने से 2 की दर्दनाक मौत

Delhi Encounter: नंदू गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दीपक हत्याकांड में आया था नाम

Varanasi Weather: वाराणसी में थमी मानसून की रफ्तार; उसम से काशी हुई बेहाल, जानें कब फिर बरसेंगे बदरा

Bhopal: अमेजन में नौकरी का झांसा देकर 80 लोगों से लूटे थे लाखों, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे; साल भर से था फरार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited