Nainital News: नैनीताल में इस इलाके में दिखी 'तारों की बारिश', नजारा इतना अद्भुत कि दूर-दूर से पहुंचे लोग

Nainital News: नैनीताल के पंगोट जिले में लोगों को मिला तारो की बारिश देखने का अद्भुत नजारा। 200 से अधिक टूटते तारे आसमान में देखने पहुचं दिल्ली, नोएडा और जयपुर से पर्यटक।

Nainital Tourist Get a Chance to Saw Extraordinary View of Geminid Meteor Shower in Pangot

नैनीताल में देखने को मिला तारों की बारिश का अद्भुत नजारा

Nainital News: उत्तराखंड देव भूमि के नाम से जाना जाता है। यहां का हर जिला अपने खूबसूरत नजारों के लिए फेमस जाता है। वहीं नैनीताल की बात करें तो यहां दिन का जो नजारा देखने को मिलता है, उससे कहीं अधिक खूबसूरत रात का नजारा होता है, जब आसमान में ढेरों तारे टिमटिमा रहे होते हैं। लेकिन इससे भी अद्भुत नजारा था जब नैनीताल में पंगोट में 'तारों की बारिश' देखने को मिली। जी हां, बीते 14 दिसंबर को नैनीताल से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित पंगोट में उल्का पिंड बौछार का साफ नजारा देखने का मौका स्थानीय लोगों को देखने को मिला। इसे नजारे को देखने दूर-दूर से लोग पहुंचे थे।

तारों की बारिश का अद्भुत नजारा

बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है कि यहां उल्का पिंड की बौछार जिन्हें अंग्रेजी हुई हो। उल्का पिंड की बौछार जिसे अंग्रेजी Geminid Meteor Shower कहा जाता है, हर साल दिसंबर के महीने में देखने को मिलता है। इस अद्भुत नजारे को एस्ट्रोवर्स एक्सीरियंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा टेलीस्कोप के माध्यम से दिखाया जाता है। हर साल तारों की बारिश से पहले ये कंपनी नैनीताल के पंगोट में टेलीस्कोप लगाती है और लोगों को तारों की बारिश का एक शानदार अनुभव प्राप्त करने का मौका देती है।

3 दिवसीय कार्यक्रम का किया गया था आयोजनजानकारी के अनुसार 14 दिसंबर से नैनीताल के पंगोट में स्थित नेस्ट कॉटेज और द सनबर्ड रिट्रीट रिजॉर्ट में तीन दिन के जेमिनिड मेट्योर शॉवर के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम की शुरुआत वाले दिन यानी की 14 दिसंबर की रात को 200 से अधिक टूटते हुए तारों को देखा गया था। दिल्ली, नोएडा, जयपुर और अन्य कई राज्यों से लोग यहां इस तारों की बारिश का अनुभव लेने पहुंचे और इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को न केवल तारों की बारिश को देखने का आनंद मिला बल्कि उन्हें टेलीस्कोप के माध्यम से बृहस्पति ग्रह, शनि ग्रह सहित आकाशगंगा, नेब्यूला और एंट्रोमेडा गैलेक्सी को देखने को मिला। इस प्रकार ग्रहों को देखने और उनके बारे में जानने से लोगों में ब्राह्मण के बारे में जानने की रुचि बढ़ी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited