Bengaluru Metro: तकनीकी गड़बड़ी से पर्पल लाइन पर सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित हुईं

Technical issue impact Bengaluru Metro: बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन में तकनीकी खराबी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बैयाप्पनहल्ली‌ और गरुदाचार स्टेशनों पर आई खराबी से यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।

बेंगलुरु मेट्रो

Bengaluru Metro Technical Issue: बैंगलोर मेट्रो की पर्पल लाइन पर यात्रा कर रहे यात्रियों को हाल ही असुविधा का सामना करना पड़ा। मंगलवार की सुबह मेट्रो में तकनीकी खराबी के कारण बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के स्टेशन पर यात्री काफी परेशान रहे। सुबह तकरीबन 8 बजकर 20 मिनट पर उलसूर बैंगलोर स्टेशन का पूरा ट्रैक बंद रहा। तकनीकी खराबी के कारण यहां मेट्रो कनेक्टिविटी सुबह से ही ठप रही।

संबंधित खबरें

हालांकि, बीएमआरसीएल ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए घोषणा किया कि बैयाप्पनहल्ली‌ और गरुदाचार पाल्या बीच चल रही ट्रेन में तकनीकी खराबी के कारण देरी हो रही है। एमआरसीएल के प्रवक्ता ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया और यात्रियों को इसकी जानकरी दी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed