10 लाख लोग कर चुके सफर, अब पहली बार बॉर्डर पार कर दिल्ली पहुंचने की तैयारी में नमो भारत ट्रेन

दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाली नमो भारत ट्रेन फिलहाल दिल्ली और मेरठ दोनों से दूर है। अभी यह गाजियाबाद में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक चलाई जा रही है। लेकिन अब इसको दिल्ली तक चलाने की तैयारियां होने लगी हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसी साल नमो भारत ट्रेन दिल्ली पहुंच जाएगी।

नमो भारत ट्रेन

दिल्ली और मेरठ के बीच चलाई जा रही रैपिड रेल (Namo Bharat Train) अभी गाजियाबाद (Ghaziabad) के साहिबाबाद (Sahibabad) से मोदीनगर नॉर्थ के बीच ही चल रही है। जल्द ही इसको मेरठ साउथ (Meerut South) तक चलाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। लेकिन इससे भी बड़ी खबर ये है कि नमो भारत ट्रेन पहली बार दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर को पार करके राजधानी दिल्ली में एंटर करेगी। राजधानी दिल्ली में एंट्री के साथ ही नमो भारत ट्रेन न सिर्फ नया कीर्तिमान गढ़ेगी, बल्कि दिल्ली को मेरठ के और करीब ले आएगी।

दिल्ली और मेरठ को करीब लाने के लिए सरकार की तरफ से लगातार कोशिशें जारी हैं। पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) और फिर नमो भारत ट्रेन के जरिए NCR के दोनों शहरों को करीब लाया जा रहा है। इसके बाद दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (Delhi-Dehradun Expressway) के जरिए भी दिल्ली और मेरठ की दूरी मिनटों में समेटने की तैयारी है।

नमो भारत का कीर्तिमाननमो भारत ट्रेन ने पिछले मंगलवार यानी 6 मई को ही एक बड़ा कीर्तिमान गढ़ा। करीब 6 महीने के अपने सफर में नमो भारत ने कुल 10 लाख यात्रियों का आंकड़ा छू लिया है। बता दें कि कुल 82 किमी लंबी दिल्ली-मेरठ नमो भारत ट्रेन अभी सिर्फ 34 किमी यानी साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक ही चल रही है। शुरुआत में इसे साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक (17 किमी) ही चलाया गया था।

End Of Feed