भूल जाएंगे बड़े-बड़े एक्सप्रेसवे, 1300 किमी लंबा यह Expressway खोलेगा संभावनाओं की खिड़की
गुजरात को छत्तीसगढ़ से जोड़ने के लिए मध्य प्रदेश के रास्ते 1300 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाना प्रस्तावित है। मध्य प्रदेश में इसकी लंबाई 906 किमी होगी और मध्य प्रदेश सरकार इसे पहले ही मंजूरी दे चुकी है। यह एक्सप्रेसवे संभावनाओं की नई खिड़कियां खोलेगा और कई शहरों को एक सूत्र में पिरोएगा।
1300 किमी लंबे एक्सप्रेसवे पर जल्द शुरू होगा काम
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) की कुल लंबाई 1350 किमी है और यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। इस एक्सप्रेसवे पर अभी काम चल ही रहा है। हालांकि, कई जगह इसे ट्रैफिक के लिए खोल भी दिया गया है। देश के दूसरे सबसे लंबा एक्सप्रेसवे की लंबाई कितनी होगी? अगर नहीं जानते तो बता देते हैं, यह 1300 किमी लंबा होगा। उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) और गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के बाद अब छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश-गुजरात में नर्मदा एक्सप्रेसवे (Narmada Expressway) वे बनाया जा रहा है। हालांकि, इसकी सुगबुगाहट साल 2020 से ही शुरू हो गई थी। चलिए जानते हैं नर्मदा एक्सप्रेसवे की खास बातें क्या होंगी -
नर्मदा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1300 किमी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश में यह 906 किमी लंबा होगा। बात सिर्फ मध्य प्रदेश की ही करें तो यह पूर्व अमरकंटक को पश्चिम में अलीराजपुर से जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे को नर्मदा प्रगति पथ नाम दिया गया है और यह मध्य प्रदेश के 12 जिलों से गुजरेगा। बाद में इसे अलीराजपुर से गुजरात में भरूच या अहमदाबाद तक 150 किमी और आगे बढ़ाया जाएगा।
ये भी पढ़ें - दिल्ली-NCR में इन एक्सप्रेसवे पर नहीं लगता टोल, दो और इसी महीने शुरू होंगे
कितने रुपये होंगे खर्च
नर्मदा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 31 हजार करोड़ रुपये है। कुल 8 लेन का यह एक्सप्रेसवे गुजरात को मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ से जोड़ेगा। हालांकि, अभी इसके लिए टेंडर आदि का काम नहीं हुआ है, लेकिन इसे 2028-29 तक पूरा करने की योजना है। प्लान तो इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने का भी है।
इन जिलों से गुजरेगा नर्मदा एक्सप्रेसवे
नर्मदा एक्सप्रेसवे तीन राज्यों को जोड़ेगा। लेकिन मध्य प्रदेश के कुल 12 जिलों को यह कनेक्टिविटी देगा। इसके अलावा यह कई अन्य जिलों को भी कनेक्ट करेगा। चलिए जानते हैं सभी 12 जिलों (Narmada Expressway Districts List) के नाम -
- अनुपुर (Anuppur)
- मंडला (Mandla)
- हरदा (Harda)
- उज्जैन (Ujjain)
- डिंडोरी (Dindori)
- जबलपुर (Jabalpur)
- होशंगाबाद (Hoshangabad)
- नरसिंहपुर (Narsinghpur)
- खंडवा (Khandwa)
- बरवानी (Barwani)
- खरगौन (Khargone)
- अलीराजपुर (Alirajpur)
अवसर लाएगा एक्सप्रेसवे
नर्मदा एक्सप्रेसवे के बन जाने से क्षेत्र में रीयल स्टेट मार्केट पर अच्छा असर पड़ेगा। आसपास के नगरों और उपनगरों तक पहुंच आसान होने से अफोर्डेबल घरों तक घर खरीदारों की पहुंच आसान हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के साथ इंडस्ट्रियल ग्रोथ के साथ ही मध्य प्रदेश और गुजरात में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Khair Upchunav Result 2024 Live: अलीगढ़ की खैर सीट पर खिला कमल, भाजपा नेता दिलेर की बड़ी जीत
Karhal Upchunav Result 2024: करहल में सपा की बढ़त बरकरार, भाजपा का कुम्हला रहा 'कमल'
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर भाजपा नेता संजीव शर्मा की गदर, 69 हजार से ज्यादा मतों से जीते
अमेठी में संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों में झड़प, मारपीट में एक व्यक्ति की गई जान
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में 21 राउंड की गिनती पूरी, RLD उम्मीदवार को 22 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited