महाराष्ट्र के इन दो शहरों की दूरी होगी कम, आठ लेन के एलिवेटेड हाईवे पर जल्द रफ्तार भरेंगी गाड़ियां

Elevated Highway: महाराष्ट्र के दो शहरों की दूरी जल्द ही कम होने जा रही है। इन दो शहरों के बीच 30 किमी लंबे एलिवेटेड हाईवे का निर्माण होगा, जिससे ट्रैफिक जाम समेत कई समस्याओं से निजात मिलेगी। बता दें कि यह एलिवेटेड हाईवे आठ लेन का होगा, जिसकी लंबाई 30 किलोमीटर होगी।

फाइल फोटो।

Elevated Highway: महाराष्ट्र के दो शहरों की दूरी घटने वाली है। इन दोनों शहरों के बीच आठ लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिससे दोनों शहरों की बीच दूरी तो कम होगी ही, साथ ही सफर में लगने वाला समय भी घट जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में कई सारी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें नासिक से पुणे खेड़ (Nashik Pune Elevated Highway) तक 30 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर भी शामिल है, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। आइए, इस एलिवेटेड कॉरिडोर से संबंधित सभी पहलुओं को जानते हैं।

आठ लेन का होगा एलिवेटेड हाईवे

इस कॉरिडोर को नासिक से पुणे के खेड़ (Nashik Pune Elevated Highway) तक बनाया जाएगा। यह 30 किमी लंबा एलिवेटेड हाइवे होगा, जो आठ लेन का बनेगा। इस वजह से सफर के दौरान जाम जैसी समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में कुल 7,827 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

जाम की समस्या से मिलेगी निजात

जानकारी के अनुसार, नया एलिवेटेड कॉरिडोर एनएच-60 के साथ चाकन और भोसरी के औद्योगिक केंद्रों के बीच हाई-स्पीड कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कॉरिडोर के बन जाने से पिंपरी-चिंचवड इलाके में वर्तमान में लगने वाले ट्रैफिक जाम को काफी हद तक कम कर दिया जाएगा। साथ ही आसपास के इलाकों में व्यापार बढ़ाने और परिवहन में सुधार होने की उम्मीद है।

End Of Feed