National Tourism Day: जिंदगी की भागदौड़ से गए हैं थक! भारत के इन 10 जगहों पर जाकर करें एंजॉय

अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत के इन जगहों पर जाकर काफी अच्छा फील करेंगे। यहां आपको मंदिर से लेकर झील, जंगल सब मिलेंगे। यहां का ट्रिप आपको एक अलग ही एक्सपीरिएंस कराएगा।

भारत में घूमने की जगहें

National Tourism Day 2024: अगर आप भागदौड़ भरी जिंदगी से थक हैं। और ब्रेक लेकर शांति और सुकून के कुछ पल बिताने के लिए ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां जाकर तरोताजा फील कर सकें तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, ऐसे ही कुछ जगहों की डिटेल्स। इन जगहों पर जाकर आपको न केवल सुकून मिलेगा, बल्कि यहां आप कैंपिंग, राफ्टिंग और ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं। इन जगहों पर आपको मठ, मंदिर से लेकर झील, जंगल सब मिलेंगे। इन जगहों का ट्रिप आपको एक अलग ही एक्सपीरिएंस कराएगा। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इन जगहों की खासियत।

संबंधित खबरें

नैनीताल

नैनीताल आते ही यहां की हरियाली देख आपको सुकून की अनुभूति होगी। यहां की वादियां आपके सभी थकान को दूर कर एकदम फ्रेश फील कराएंगी। यहां नेचर का मजा लेने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। यह जगह आपके और आपके परिवार के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हैं। तो जब भी मौका मिले नैनीताल का ट्रिप जरूर बनाएं और यहां की प्राकृति का दीदार करना न भूलें।

संबंधित खबरें

असम

असम के घने जंगलों में आप खो जाएंगे। यहां आना आपके लिए एक सुखद अनुभव होगा। यह जगह एडवेंचर लवर्स के लिए खास हैं। असम आकर आप वाइल्ड लाइफ को एंजॉय कर सकते हैं। आप जब भी स्ट्रेस भरी लाइफ से कहीं दूर शांति की तलाश में निकलें तो असम का रूक कर सकते हैं। यहां एक बार आना तो बनता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed