खलासी ने नाविक की हत्या कर मचाया तांडव, बीच समुद्र नाव में लगाई आग; Video देख दहल उठेगा दिल
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में समुद्र के बीच नाव पर खलासी ने नाविक की हत्या कर दी। नाराज खलासी ने नाव को भी आग के हवाले कर करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान कर दिया।
धू-धूकर जली नाव
सिंधुदुर्ग: गहरे समुद्र में नाव पर सवार नाविकों के बीच हुए विवाद में तांडेल ( नाविक) की हत्या कर खलासी ने नाव में आग लगा दी। ये वारदात 28 अक्टूबर को जिले के देवगढ़ के पास कुंकेश्वर के पास समुद्र की बताई जा रही है। नाव जलने से करीब डेढ़ करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नाव धू-धूकर जल रही है। और लोग उसमें सवार लोगों को कूदने के लिए कह रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक रत्नागिरी के राजीववाड़ा इलाके के नुमान रफीक फंसोपकर की नाव मुजात रबिया मिरकर वाडा मछली पकड़ने के लिए निकली थी। कुनकेश्वर में गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान खलासी और टांडेल के बीच बहस होने के बाद खलासी जयप्रकाश विश्वकर्मा ने टांडेल रवीन्द्र नाटेकर की हत्या कर दी और नाव में आग लगा दी। फिलहाल, पुलिस आरोपी जयप्रकाश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited