Navratri 2024: एकता की मिसाल है यह मूर्तिकार, कला की सौंदर्यता से महकते हैं हाथ; अब्दुल खलील को क्यों है हिंदू प्रतिमाएं बनाने में रुचि?
Navratri 2024: 'सेवा ही धर्म है', यहां हर धर्म में अपनी रुचि रखने वाले मूर्तिकार अब्दुल खलील हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बनाने में माहिर हैं। उनकी कला की सौंदर्यता से हिन्दु-मुस्लिम भाईचारा की खुशबू निखरती है। जानें अब्दुल खलील ने इस पेशे को कैसे अपनाया और इसमें उन्हें इतनी गहरी आस्था क्यों है?
मूर्तिकार अब्दुल खलील
Navratri 2024: भारत सद्भाव का देश है। यहां सर्वधर्म समभाव की परंपरा देखने को मिलती रही है। विभिन्न समुदायों और जातियों की भिन्नता के बावजूद मिलजुल कर त्योहारों में शरीक होने की झलक दिखाई देती है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन समेत सभी धर्मों के लोग देश की अखंडता पर विश्वास रखते हैं। इसकी झलक नवरात्रि के त्योहार पर झांसी में देखने को मिलती है। जी, हां कौन कहता है कि मुस्लिम समाज में हिन्दु देवी देवताओं के प्रति श्रद्धा नहीं होती है। यदि आपका ऐसा सोचना है तो यह गलत होगा। क्योंकि बुन्देलखण्ड की झांसी नगरी में एक मुस्लिम युवक नवरात्रि उत्सव के लिये देवी मां की मूर्तियों को मनमोहक स्वरूप देने की लगन से काम करता है। यह काम वह पैसों के लिए नहीं बल्कि, हिन्दु-मुस्लिम भाईचारा की एकता बनाने के लिये करते हैं।
इतना ही नहीं यह मुस्लिम मुर्तिकार हिन्दुओं के त्योहारों को भी उसी हर्षोल्लास से मनाता है। यह मूर्ति बनाने का हुनर उसे अपने पिता से विरासत में मिला है। अब तक उसने झांसी में कई प्रतिष्ठित पंडालों के लिये मूर्तियां बनाई हैं, जिनमें प्रमुखता से बंगाली समाज की कालीबाड़ी की मूर्ति हैं। इस मुस्लिम मूर्तिकार का नाम है अब्दुल खलील। यह झांसी के प्रेमनगर पुलिस नम्बर में 9 में रहता है। अब्दुल खलील अपना और अपने परिवार के भरण पोषण के लिये एल्युमीनियम फिटिंग का काम कर पूरा करता है।
अब्दुल खलील का कहना है कि उसके पिता नेशनल हाफिज सिद्दीकी स्कूल में लैब टेक्नीशियन के पद पर काम करते थे। उनके पिता मूर्ति बनाने की कला को लेकर काफी उत्साहित रहते थे। जब वह काफी छोटा था। तभी झांसी में कालीबाड़ी की मूर्ति बनाने के लिये आने वाले बंगाली मूर्तिकारों से उसके पिता की मुलाकात हो गई। उसके पिता ने इस कला को सीखने के लिये बंगाली मूर्तिकार को अपना गुरु बना लिया और जब वह मूर्तिकार झांसी में आकर कालीबाड़ी की मूर्ति बनाता तो उसके पिता उस मूर्तिकार के साथ रहकर मूर्ति बनाना सीख गये और एक अच्छे मूर्तिकार बन गये थे। इसके बाद धीरे-धीरे अब्दुल खलील इस मूर्ति बनाने की कला को लेकर उत्साहित हो गया और उसने अपने पिता से इस हुनर को सीख लिया।
यह भी पढ़ें - Shailputri Mata Ke Photo: नवरात्रि के पहले दिन करें मां शैलपुत्री के दर्शन, यहां देखें फोटो
अब्दुल खलील का कहना है कि जब उसके पिता का देहान्त हो गया तो उसने इस परम्परा को आगे बढ़ाने के लिये मूर्ति बनाना शुरु कर दिया। वर्तमान में कालीबाड़ी में रखने वाली मूर्ति के अलावा दयासागर कम्पाउण्ड, बड़ामठ और इलाईट चौराहे पर रखने वाली मूर्तियों को बनाता है। मुस्लिम मूर्तिकार अब्दुल खलील का कहना है कि उसका नवरात्रि के त्यौहार से विशेष लगाव है। वह इस त्यौहार का कई दिनों से इंतजार करने लगता है। जैसे ही यह त्यौहार आता है वह मूर्ति तो बनाता ही है साथ ही इस त्यौहार को मनाने के लिये वह शामिल भी होता है।
इस त्यौहार को वह अकेले नहीं बल्कि, उसका परिवार भी मनाता है। क्योंकि उसका सोचना है कोई भी धर्म अलग-अलग नही होता है। सभी धर्म एक होते हैं। फिर चाहे हिन्दु या फिर मुसलमान। आपस में बैर नहीं रखना चाहिए। सभी त्यौहारों को हमें खुशी-खुशी मनाना चाहिए।
रिपोर्ट-अजय झा, झांसी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर भाजपा नेता संजीव शर्मा की गदर, 69 हजार से ज्यादा मतों से जीते
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में 21 राउंड की गिनती पूरी, RLD उम्मीदवार को 22 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त
Live Aaj Mausam Ka AQI 23 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई फिर पहुंचा 400 के पार, खतरनाक श्रेणी में गाजियाबाद की हवा
Katehari Upchunav Result 2024 Live: कटेहरी में 20 राउंड की गिनती पूरी, BJP उम्मीदवार धर्मराज निषाद को मिली बढ़त
Majhawan Upchunav Result 2024 Live: मझवां में 25 राउंड की गिनती पूरी, BJP की सुचिस्मिता मौर्य 6700 से ज्यादा वोटों से आगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited