Chhattisgarh पुलिस पर हमला! थाना प्रभारी की गाड़ी को बम से उड़ाने की कोशिश, बाल-बाल बची जान

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक थाना प्रभारी की गाड़ी को विस्फोट कर उड़ाने की कोशिश की। इस घटना में थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक बाल-बाल बचे हैं। हालांकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।

crimee

बीजापुर में पुलिस पर हमला

तस्वीर साभार : भाषा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक थाना प्रभारी के वाहन को उड़ाने की कोशिश की। इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है तथा उसमें सवार थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक सुरक्षित हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुटरू-फरसेगढ़ मार्ग पर सोमनपल्ली गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर थाना प्रभारी के वाहन को उड़ाने की कोशिश की। इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है तथा उसमें सवार थाना प्रभारी आकाश मसीह और प्रधान आरक्षक संजय सुरक्षित हैं।

बाजीपुर जाने के दौरान हमला

अधिकारी के अनुसार फरसेगढ़ के थाना प्रभारी मसीह प्रधान आरक्षक संजय के साथ शासकीय कार्य से बीजापुर जा रहे थे और जब वह कुटरू-फरसेगढ़ मार्ग पर सोमनपल्ली गांव के करीब पहुंचे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। उन्होंने बताया कि फरसेगढ़ थाने के पुलिस कर्मियों और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को आज गश्त के लिए इसी क्षेत्र में रवाना किया गया था।

ये भी पढ़ें - भोपाल में मासूम से दुष्कर्म के मामले में हॉस्टल संचालक गिरफ्तार, सब इंस्पेक्टर पर भी गिरी गाज

नक्सलियों की तलाश जारी

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों को घटनास्थल भेजा गया तथा पुलिस कर्मियों को वहां से निकाला गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गश्त की जा रही है तथा नक्सलियों की खोज शुरू की दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited