अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन नाइजीरियाई समेत चार लोग गिरफ्तार

एनसीबी ने अहमदाबाद में मादक पदार्थ रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं। आरोपियों ने ‘कूरियर’ के जरिए भारत से विदेशों में ‘केटामाइन’ की तस्करी करने की साजिश रची थी-

फाइल फोटो

Ahmedabad News: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने दो किलोग्राम ‘केटामाइन’ जब्त कर मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस मामले में नाइजीरिया के तीन नागरिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि आरोपियों ने ‘कूरियर’ के जरिए भारत से विदेशों में ‘केटामाइन’ की तस्करी करने की साजिश रची थी।

अपराध के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई

विज्ञप्ति में भारत से संचालित हो रहे मादक पदार्थ संबंधी संगठित अपराध के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई का ब्योरा दिया गया है। इसमें कहा गया कि अमेरिका में ‘केटामाइन’ बहुत अधिक मूल्यवान प्रतिबंधित सामग्री है और इसकी वहां जमकर मांग है। इस पदार्थ का प्रयोग ‘डेट रेप’ मादक पदार्थ के रूप में भी किया जाता है।

End Of Feed