Chhattisgarh News: एनसीबी ने जब्त किया 1 करोड़ का गांजा, 628 किग्रा गांजे के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एनसीबी ने पांच तस्करों को 628 किग्रा गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। ये लोग ट्रक में चावल के भूसे की आड़ में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे। इनके साथ में एक कार भी निगरानी के लिए चल रही थी।

5 तस्कर हुए गिरफ्तार

Chhattisgarh News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बड़ी कामयाबी मिली है। एनसीबी ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में 628 किग्रा गांजा बरामद किया है। जिसे आरोपी चावल के भूसे की आड़ में छिपाकर ले जा रहे थे। गांजे के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनसीबी की इंदौर इकाई के क्षेत्रीय निदेशक रितेश रंजन ने बताया कि गांजे की बरामद खेप ओडिशा के सोनपुर जिले से मध्यप्रदेश के सागर जिले में भिजवाई जा रही थी और मादक पदार्थों के काले बाजार में इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

संबंधित खबरें

ट्रक की तलाशी में गांजा बरामद

संबंधित खबरें

उन्होंने बताया कि मुखबिर की पक्की सूचना पर एनसीबी के दल ने बेमेतरा में एक ट्रक की गुरुवार को तलाशी ली, तो इसमें चावल के भूसे की बोरियों की आड़ में करीब 628 किलोग्राम गांजा छिपा मिला। रंजन ने बताया कि तस्करों की एक कार इस ट्रक की निगरानी करते हुए इसके साथ चल रही थी। उन्होंने बताया कि ट्रक के साथ कार को भी जब्त किया गया है और पांच गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed