समंदर से पकड़ी गई ड्रग्स की खेप, 7 कुंतल मेथामफेटामाइन यहां होनी थी सप्लाई; नौसेना ने पकड़े 8 विदेशी तस्कर

मादक पदार्थ रोधी एजेंसियों के एक संयुक्त अभियान के तहत गुजरात के तट के पास लगभग 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त होने के बाद आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।

ndian Navy Arrest Drug Smuggler

नौसेना ने पकड़े 8 विदेशी तस्कर

गुजरात: भारतीय नौसेना ने एनसीबी और गुजरात पुलिस के साथ एक सयुंक्त अभियान में एक संदिग्ध नाव को रोका, जिससे लगभग 700 किलोग्राम मेथ जब्त की गई। इस साल नौसेना द्वारा समुद्र में यह दूसरा बड़ा सफल समन्वित एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशन है। एनसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर 'सागर मंथन - 4' नाम से एक अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान नौसेना ने एक जहाज की पहचान की और उसे रोक दिया।

700 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त

एनसीबी ने कहा कि भारतीय जलक्षेत्र में लगभग 700 किलोग्राम ‘मेथामफेटामाइन’ की बड़ी खेप जब्त की गई। इस अभियान के दौरान आठ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने खुद को ईरानी बताया है। अभियान को एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह अभियान हमारी एजेंसियों के बीच सहज समन्वय का एक शानदार उदाहरण है।

शाह ने 'एक्स' पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नशा मुक्त भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में कदम उठाते हुए हमारी एजेंसियों ने आज गुजरात में एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और 700 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited